टीएलएम व विज्ञान प्रदर्शनी मेले में शिक्षकों ने दिखाई विज्ञान एवं कला का प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के उ.म.वि सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहरौली पाण्डेय टोला और संकुल संसाधन केंद्र गुरूकुल उच्च विद्यालय हरपुरजान में संकुल स्तरीय टीएलएम एवं विज्ञान प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया।इस मेले में कई विधालयों के शिक्षक ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। शिक्षकों ने विज्ञान ,कला और अन्य तरह की प्रदर्शनी लगाई, जो उनकी रचनात्मकता एवं ज्ञान को प्रदर्शित करती हैं।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने शिक्षकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का बारीकियों से अवलोकन किया इसके साथ ही विभिन्न विधालयों से आए शिक्षकों ने टीएलएम का प्रयोग किया जिससे बच्चों की शिक्षा को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया गया।
जिसमें 10 प्रतिभागियों को सर्वोच्च चुना गया जो आगामी 4 फरवरी को लगने वाले प्रखंड स्तर पर अपना भागीदारी देंगे प्रतिभागियों में मुख्य रूप से कृष्णा राम, मोहम्मद रफी, हरिनाथ रावत, राकेश कुमार सिंह, मनीष कुमार यादव मुख्य रूप से थे।
संचालक मुन्ना मिश्रा एवं समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार ने किया और निर्णायक मंडल मे अरुण कुमार पाठक उमेश कुमार मिश्रा नौशाद अली खा शामिल रहें। बहरौली में संकुल समन्वयक प्रभात कुमार व प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि यह विज्ञान प्रदर्शनी संकुल स्तर से आयोजित की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा और उनके आत्मविश्वास को बढा़ना हैं। इस मौके पर ममता कुमारी, सीमा कुमारी, पवन कुमार पाण्डेय, नन्दनिकुमारी ,नुरैसा खातून, प्रभात कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
पूर्व सांसद आर के सिन्हा दिल्ली के मैक्स अस्पताल में हुए भर्ती
बाप-बेटा करते थे ‘धंधा’, गोदाम के कमरे में एक से एक ‘आइटम’, पुलिस पहुंची तो देखते रह गई
ओडिशा से ससुराल आए व्यवसायी का हुआ अपहरण
इस बार बाहुबली को पता चलेगा किससे पाला पड़ा है – सोनू