सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की विदाई पर आयोजित सम्मान समारोह में जुटे शिक्षक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है। माता-पिता के बाद यदि किसी का दर्जा है तो वह गुरु का है। ऐसे गुरु जो अपने शिष्यों को किसी लायक बनाने में कोर कसर नहीं छोड़ते। उनमें से ऐसे ही एक उच्च श्रेणी शिक्षक और जिला के बड़हरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा के प्रधानाध्यापक रामदेव प्रसाद ने बुधवार को सेवानिवृत होकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। उनकी साफ सुथरी छवि आपके पढ़ाने का अंदाज और सहयोगियों के साथ मित्रवत व्यवहार इनकी खासियत है।
आपके साथ गुजारी हुई मीठी यादें वह अनमोल पूंजी है, जो सदैव याद रहेगी। ये बातें वक्ताओं ने जिला के बड़हरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामदेव प्रसाद की सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह में कहीं। इस अवसर पर प्रखंड के दर्जनभर स्कूलों के शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही प्रखंड के अन्य विद्यालयों के शिक्षकों ने एच एम रामदेव प्रसाद कई उपहार देकर सम्मानित किया।
अपनी सेवा निर्मित पर आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त एचएम रामदेव प्रसाद ने सेवाकाल के अनुभवों साझा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में उनसे यदि कोई गलती हुई हो,तो वे क्षमायाचना चाहेंगे। साथ ही,अपने सहयोगियों के व्यवहार और मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जैसे सेवाकाल के दौरान हमारे संबंध थे, सेवानिवृति के बाद भी उसी प्रकार एक परिवार की तरह ही अपना जीवन गुजारेंगे।
इस मौके पूर्व शिक्षक नेता शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, शर्मानंद प्रसाद, शंभूनाथ यादव,श्यामदेव यादव, राकेश कुमार, जन्नत हुसैन, कृष्णा यादव, मनोज यादव आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता और प्रधानाध्यापिका कविता कश्यप ने संयुक्त रुप से की। कार्यक्रम का संचालन मो हनीफ ने किया। इस मौके पर रामाशंकर सिंह, जीतेंद्र कुमार, विजय लाल प्रसाद, हरेराम सिंह,प्रदीप सिंह,रेखा कुमारी, शीला सुमन सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
ज्ञानवापी मस्जिद पर ASI सर्वेक्षण रिपोर्ट में क्या है?
भारत के हितों को प्रभावित करने वाले समझौते क्या है?
सपिंड विवाह पर प्रतिबंध क्यों लगाया जा रहा है?