मृत शिक्षक के परिवार को शिक्षकों ने तीन लाख का दिया आर्थिक सहयोग
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
गत दिनों मध्य विद्यालय कशीला अंचल दरौली जिला सिवान के शिक्षक सिद्धेश्वर भक्त की इंटरमीडिएट परीक्षा ड्यूटी दरोगा राय कालेज सिवान मे लगी थी ।
दिनांक 7-2-2023 को परीक्षा ड्यूटी कर घर वापस आने के क्रम मे लक्ष्मीपुर ओभर ब्रिज पर एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से उनकी मोटरसायकिल मे ठोकर मार दिया जिससे घटना स्थल पर हीं उनकी मृत्यु हो गई ।
इस घटना के बाद दरौली प्रखंड के सारे शिक्षकों मे शोक की लहर फैल गई । दरौली प्रखंड के बहुत सारे शिक्षक पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर परिवार के लोगों का ढाढस बढ़ाने का काम किया ।
राजकीय मध्य विद्यालय दरौली बालक के प्रांगण मे प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई दरौली के अध्यक्ष रंजन राय की अध्यक्षता मे शिक्षकों की एक आपात बैठक हुई जिसमे सर्वसम्मति से मृत शिक्षक के परिवार को शिक्षकों के द्वारा आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया गया ।
इसी संदर्भ मे सभी संकुल समन्वयक और सहयोगी शिक्षकों के द्वारा दरौली प्रखंड मे कार्यरत सभी शिक्षकों से सहयोग राशि एकत्रित कर शुक्रवार को मृत शिक्षक की पत्नी को तीन लाख रुपये से उपर की राशि दी गई ।
राशि पीड़ित परिवार को सुपुर्द करने रंजन राय के नेतृत्व मे शिक्षकों का एक शिष्टमंडल गया था जिनमे प्रमुख रूप से बिहार राज्य कार्य समिति सदस्य राज किशोर राय अवधेश यादव अजय सिंह, जयनाथ सहनी, कनिष्क सिंह, विनोद कुमार,इम्त्याज अहमद आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
दुनिया का दूसरा सबसे अधिक जाम वाला शहर है बेंगलुरु
PM मोदी के खिलाफ क्यों साजिश रच रहा अमेरिकी अरबपति?
ट्यूशन से लौट रहे छात्र को नशे में धुत्त चालक ने पिकअप वाहन से 10 फीट तक घसीटा
बाराबंकी पुलिस ने अभियान चला 22 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया