शिक्षकों को सताने लगी है दीवाली व छठ के फींका होने की चिंता 

शिक्षकों को सताने लगी है दीवाली व छठ के फींका होने की चिंता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

* तीन महीनों से नहीं मिला है वेतन,
* भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं शिक्षक

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के नियोजित शिक्षकों को वेतन तीन माह से बकाया है,जिससे शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है। विदित हो कि अगस्त माह से ही शिक्षकों का वेतन बाकी है। जबकि कई महत्वपूर्ण त्योहार इस माह में हैं।शिक्षकों का कहना है कि दशहरा जिस तरह बिना वेतन का बीत गया है, उसी तरह दीवाली व छठ न बीत जाय।

इस बात की चिंता शिक्षकों अभी से सताने लगी है। जिला में शिक्षकों के एक माह के वेतन भुगतान के लिए आबंटन उपलब्ध होने के बाद भी यदि छठ व दीवाली जैसे महत्वपूर्ण और खर्चीले त्योहार बिना वेतन का गुजरता है तो इसके लिए शिक्षा विभाग की कार्यशैली जिम्मेवार है।

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश प्रभात ने जिले के शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि डीपीओ के प्रभार की समस्या के कारण वेतन बाधित है।

उन्होंने डीएम और डीईओ से आग्रह किया है कि शिक्षकों की वित्तीय परेशानी को देखते हुए प्रभार की समस्या को दूर कर वेतन भुगतान कराने का कृपा की जाय।ताकि लोक आस्था का पर्व और दीपोत्सव के सभी शिक्षक अपने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला सकें। उनके बच्चे दीवाली और छठ की खुशियां मना सकें।

यह भी पढ़े

नौतन प्रखंड के किस पंचायत से कौन बना मुखिया, किस प्रत्‍याशी को कितना मिला मत, पढ़े खबर

सीवान के मैरवा प्रखंड के किस पंचायत से कौन बना मुखिया, किस प्रत्‍याशी को कितना मिला मत, पढे़ खबर

गुठनी प्रखंड के किस पंचायत से कौन बने मुखिया‚ किसको कितना मिला वोट‚ पढ़े खबर

मशरक प्रखंड के सभी पंचायतों में मुखिया पद पर कौन जीता‚ किसकों मिला कितना वोट पढ़े खबर

अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, घायल

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!