शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान सह काब्य गोष्ठी आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव तथा भोजपुरी भारती के
बैनर तले रामपुर में शिक्षक सम्मान समारोह तथा काब्य गोष्ठी का आयोजन भोजपुरी के कवि
व लेखक मूंगा लाल शास्त्री के अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
इस अवसर पर सर्व पल्ली राधा कृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर प्रो सूर्य देव प्रसाद को ज्योति बा फुले सम्मान तथा शिक्षिका
रामा सिन्हा को सबित्री बाई फुले सम्मान अंग वस्त्र पुष्प गुच्छा तथा मेमेंटो भेट कर सम्मनित किया गया ।
इस अवसर पर डॉ उमा शंकर साहू ने सेवा निवृत शिक्षिका रामा सिन्हा तथा प्रो सूर्य देव प्रसाद के व्यक्तित्व तथा
एवं शिक्षा के क्षेत्र में जागृति का दीप जलाने वाले शिक्षक के रूप में क्षेत्र सदैव याद करता रहेगा ।
समारोह का संचालन अभिषेक भोजपुरिया ने किया । इस अवसर पर शिक्षक सियाराम प्रसाद ने कहा कि सम्मानित शिक्षक द्व य शिक्षक समाज के लिए अनुकरणीय है । दोनों शिक्षक अपने कार्यकाल में छात्रों का चरित्र निर्माण करना भी अपना कर्तव्य समझा ।
उन्होंने रामा सिन्हा को बालिका शिक्षा का मार्ग दर्शक बताया । इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार अभय , मौलाना नूरुद्दीन अंसारी , गुरुचरण प्रसाद गुरु , भरत गुप्ता , सुमेश्वर कुमार निर्भय , वर्मा साह आदि लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
पैरालिंपिक में भारत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन,13 दिन में 19 मेडल जीते.
भारत दूसरी पारी में 466 पर ऑल आउट, इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य.
दरौली मुड़ा कर्मवार गांव के लाल एएसआई विनोद राम की करेंट लगने से मौत
शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित
पटना में बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया