शिक्षक दिवस पर गुठनी में शिक्षक हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सुबाष शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी के सभाकक्ष में शिक्षक दिवस के मौके पर भारतीय स्टेट बैंक गुठनी के तरफ से शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस के मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर गुप्ता ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता है और शिक्षक अपना कर्तव्य सही ढंग से निर्वहन करें तो हमारा समाज काफी आगे जाएगा। हमें गर्व होता है कि हम शिक्षक हैं और इस प्रखंड में हमारे शिक्षक काफी अच्छा कार्य करते हैं।
मौके पर मौजूद भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार निराला ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम शिक्षकों के आभारी हैं जिनके सही मार्गदर्शन में आज हम यहां मौजूद हैं और यह मेरा सौभाग्य है कि मैं शिक्षकों का सम्मान कर रहा हूं।शिक्षक समाज के निर्माता और अगुआ होते हैं और उनके देख रेख में समाज तरक्की करता है।
शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक विक्रांत कुमार ठाकुर, दिनेश चौहान, अजय साह,मनोज प्रजापति ऋषिकेश यादव,सुधेंद्र पांडेय,अमृता शुक्ला समेत कई शिक्षकों को अंगवस्त्र एवम सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर नंदलाल सिंह,मनोज सिंह अजय गुप्ता रामउगर ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
क्या आरक्षण सामाजिक न्याय की स्थापना कर सकी हैं ?
अमर शहीद जगदेव प्रसाद की हत्या की उच्च स्तरीय जाँच की माँग
एक शिक्षक दिवस ऐसा भी जहाँ मिलती है बेसहारों के चेहरे पर मुस्कान
एनमोल एप्प एवं आरसीएच को लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न
ज़िले को कालाजार मुक्त करने को छिड़काव कार्य शुरू, 12 नवम्बर तक चलेगा अभियान