बिहार में शिक्षकों को ईद और रामनवमी पर मिलेगा अवकाश-नीतीश कुमार

बिहार में शिक्षकों को ईद और रामनवमी पर मिलेगा अवकाश-नीतीश कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

क्या होली के बाद अब ईद पर भी होगी शिक्षकों की ट्रेनिंग

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों की त्योहार पर छुट्टी को लेकर सियासत गर्माई हुई है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर संज्ञान लेते हुए ईद पर दो दिन और रामनवमी पर एक दिन का अवकाश घोषित किया है। शिक्षा विभाग से प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को 10 एवं 11 अप्रैल को ईद की और 17 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी मिलेगी। सीएम नीतीश ने इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं।

शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी गई। बता दें कि पिछले महीने होली के मौके पर छुट्टी नहीं मिलने से ट्रेनिंग में पहुंचे शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। शिक्षकों की मांग के बावजूद एसीएस केके पाठक ने धुलंडी पर अवकाश नहीं दिया था। इस पर जमकर राजनीति भी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक ईद और रामनवमी के मौके पर राज्य में अवकाश पहले से घोषित है। मगर शिक्षा विभाग की ओर से विशेष प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को त्योहार पर भी छुट्टी नहीं दी गई थी। इस पर शिक्षक असहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने नीतीश सरकार से ईद और रामनवमी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम न रखने की गुहार लगाई, ताकि वे परिवार के साथ रहकर पर्व मना सकें। सीएम नीतीश ने ऐसे शिक्षकों की असहजता पर संज्ञान लेते हुए उन्हें 10, 11 और 17 अप्रैल को अवकाश देने का निर्देश दिया। हालांकि, शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पिछले महीने होली के दिन भी शिक्षकों को ट्रेनिंग कार्यक्रम में बुलाया गया था। राज्यभर में ड्यूटी पर पहुंचे कई शिक्षकों के साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ। किसी शिक्षक को होली खेल रहे लोगों ने कीचड़ से तो किसी ने गोबर से रंग दिया। इस पर राजनीति भी काफी गर्माई थी। बदहाल शिक्षकों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, जिस कारण शिक्षा विभाग के होली पर छुट्टी ना देने के फैसले पर सवाल उठे।

क्या होली के बाद अब ईद पर शिक्षकों की होगी ट्रेनिंग

केके पाठक के शिक्षा विभाग का एक नया फरमान आया है। इस फरमान से मुस्लिम शिक्षकों का टेंशन बढ़ गया है। शिक्षा विभाग में ईद के दिन भी आवासीय ट्रेनिंग का कार्यक्रम रख दिया है। परेशान शिक्षकों की गुहार पर इमारत-ए-शरिया फुलवारी शरीफ की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शिक्षा मंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया है। सरकार से ट्रेनिंग को आगे बढ़ाने का आग्रह किया गया है।

दरअसल बिहार में शिक्षा विभाग ने 8 से 13 अप्रैल के बीच फिर से राज्य के 19000 शिक्षकों को आवासीय ट्रेनिंग पर जाने का फरमान जारी कर दिया है।  इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम शिक्षक भी है जो रोजा रखते हैं। इसी बीच मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार ईद भी पड़ता है।  दरअसल 10 या 11 अप्रैल को ईद मनाया जाएगा। सरकार की ओर से 11 अप्रैल को इसकी छुट्टी दी गई है।  लेकिन उसे दरकिनार करते हुए ट्रेनिंग करने का आदेश दिया गया है।  यह कार्यक्रम राज्य के 6 लाख शिक्षकों को एससीईआरटी ट्रेनिंग के तहत रखा गया है।

ईद के दिन ट्रेनिंग के फैसले से परेशान शिक्षकों ने इमारत-ए- शरिया फुलवारी शरीफ पटना से गुहार लगाई उसके बाद वहां के प्राभारी नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शिक्षा मंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि ईद के मौके पर देशभर में छुट्टियां रहती हैं।

यह त्योहार मुसलमान का सबसे बड़ा पर्व है।  इस दिन मुस्लिम शिक्षक ट्रेनिंग कैसे ले सकते हैं।  ईद में दूर दराज से लोग अपने घर पहुंचते हैं।  घर से बाहर जाकर ट्रेनिंग लेने का फरमान गैरवाजिव है।  इमारत-ए-शरिया ने सरकार से आग्रह किया है कि ट्रेनिंग की तारीख को आगे बढ़ाया जाए ताकि मुस्लिम शिक्षक परिवार के साथ ईद के मौके पर खुशियां मना सकें।

इससे पहले होली में 19 हजार शिक्षकों की ट्रेनिंग रखी गयी थी। यहां तक कि होली के दिन 25 अप्रैल को स्कूलों को भी खोल दिया गया।  शिक्षक तो पहुंचे पर छात्र नहीं आए। बड़ी संख्या में शिक्षक होली के हुड़दंगियों का शिकार बने। इसके लिए शिक्षक संगठन और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के साथ जदयू के नीरज कुमार ने काफी विरोध किया। लेकिन शिक्षा विभाग ने किसी की नहीं सुनी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!