विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय एवं विद्यासागर विद्यार्थी के पक्ष में शिक्षक गोलबंद
# मांझी प्रखंड के 15 निर्वाचित पार्षदो में 14 बैठक में शामिल हुए
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
बुधवार को मांझी प्रखण्ड के आदर्श उच्च विद्यालय कोहड़ा मे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मांझी प्रखंड से निर्वाचित राज्य एवं जिला पार्षदों की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड के कुल 15 मे,14 पार्षद उपस्थित हुए,,सभी ने चट्टानी एकता के साथ माननीय विधान पार्षद सह राज्याध्यक्ष श्री केदारनाथ पांडेय एवं विद्यासागर विद्यार्थी समर्थित पैनल को ही जिला चुनाव में समर्थन करने के अपने संकल्प को पूरी मजबूती के साथ दुहराया !
उच्च विद्यालय कोहड़ा के सभा कक्ष में सभी 14 पार्षद बैठक में उपस्थित होकर श्री विद्यासागर विद्यार्थी को विजय श्री का माला पहना करके उनके पैनल के लिए अपनी चट्टानी एकता प्रदर्शित किया ! तथा शिक्षक नेता कुमार अर्णज,प्रकाश कुमार सिंह एवं रईसूल खान को मांझी प्रखंड में पैनल के प्रचंड जीत में अहम योगदान के लिए आभार प्रकट किया.. बैठक की अध्यक्षता श्री रजनीकांत प्रसाद सिंह ने और संचालन प्रकाश कुमार सिंह ने किया ! स्वागत भाषण प्रधानाध्यापक सह राज्य पार्षद राजीव कुमार शर्मा ने किया! इसके पूर्व विद्यालय के संगीत शिक्षक संजय कुमार शर्मा ने स्वागत गान गाकर आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया!
सभी निर्वाचित पार्षदों द्वारा शिक्षक नेता विद्यासागर विद्यार्थी,डा.महात्मा प्रसाद गुप्ता,विजय सिंह,कुमार अर्णज,रईसुल एहरार खान,विनोद कुमार यादव,धर्मेन्द्र समीर, आनंद मिश्रा,मिथलेश मांझी को माल्यार्पण करके स्वागत किया गया! तथा जिला से आये सभी नेताओं ने सभी निर्वाचित पार्षदों को माला पहनाकर सम्मानित किया ..
जिला से आए सभी शिक्षक नेताओं के साथ मांझी से नवनिर्वाचित सभी पार्षदों जिसमें प्रमुख रूप से राजीव कुमार शर्मा,चंद्रभान पांडेय,मनोज कुमार सिंह, सैयद नौशाद अली,श्री श्याम बिहारी शुक्ला,संतोष कुमार,सुरेश यादव,श्रीमती अंजना सिंह,जनकदेव उपाध्याय,रवि कुमार, बालकेश्वर मिश्रा, रणजीत कुमार,अनिल पुरी ,आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये! धन्यवाद ज्ञापन श्री श्याम बिहारी शुक्ला ने किया..
यह जानकारी प्रकाश कुमार सिंह,प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने दी है।
यह भी पढ़े
कारोबारी ने क्यों कार के अंदर ही लगा ली आग, इलाज के दौरान मौत
खरगी रामपुर के प्रज्ञान मिश्र ने किया जिले का नाम रौशन
मशरक की खबरें : सेमरी में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, परिजनों में छाया मातम
कुदाल से हमला कर काटा गर्दन, रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में हत्या