शिक्षिका के निधन पर शिक्षकों ने जताया शोक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की रसूलपुर पंचायत के एनपीएस जुड़ी रावत के टोला की कर्तव्यनिष्ठ व मृदुलभाषी शिक्षिका वीणा कुमारी (46) का निधन सोमवार को गोरखपुर में इलाज के दौरान हो गया। विदित हो कि बाबूहाता गांव के जयचंद प्रसाद की पत्नी व एनपीएस जुड़ी रावत के टोला की शिक्षिका वीणा कुमारी पांच दिन पूर्व पैरालाइसिस का शिकार हो गई थी। उनका इलाज गोरखपुर में चल रहा था। उन्होंने सोमवार को करीब 12 बजे हॉस्पिटल में ही अंतिम सांस ली। उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही प्रखंड से लेकर जिले तक सभी शिक्षकों की आँखे नम हो गईं। बीइओ शिवशंकर झा, प्रारंभिक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश प्रभात,प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित,अनिल मांझी,प्रेमशंकर सिंह,बीरेश सिंह, गोविंद रजक,गुफरान हसन हादी, रामनरेश राम,कमाल रोशन,रेयाज अहमद,राधेश्याम रावत,राजेश गिरी,स्मिता गिरी,मेराज अहमद,देवनंदन राम, आदि उनके निधन पर संवेदना प्रकट की है. वहीं शिक्षक नेता हरेंद्र पंडित के नेतृत्व में शिक्षकों ने उनके घर पहुंचकर शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना दी। बता दें कि मृतिका को इकलौता पुत्र है।
यह भी पढ़े
#मोतीहारी: छड़ व्यापारी रोहित कुमार को गोली मार 2 लाख रू लूट की घटना का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन
#मोतीहारी : जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
#मोतीहारी: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नववर्ष के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक फहराया भगवा ध्वज।
सुशील चंद्रा होंगे देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 13 अप्रैल को संभालेंगे पदभार.
हथियार के बल अपराधियों ने एक महिला शिक्षिका के गले से सोने का चैन लूटी