शिक्षा सेवक के निधन से शिक्षकों में शोक,हुआ शोकसभा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की राछोपाली पंचायत के श्यामपुर गांव के निवासी और शिक्षा सेवक अगनू रावत का आकस्मिक निधन रविवार की रात साढ़े आठ बजे रात में हो गयी। बताया जाता है कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लालाहाता में कार्यरत 53 वर्षीय शिक्षा सेवक अगनू रावत एक सप्ताह से खांसी-बुखार से पीड़ित थे।जिनका रविवार की रात में निधन हो गया।उनके निधन की खबर मिलते ही शिक्षा सेवकों में शोक की लहर दौड़ गयी।
शिक्षा सेवक संघ के जिला सचिव संजय कुमार बैठा की अगुवाई में प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें अगनू रावत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर अजित सिन्हा, एकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह, एमडीएम प्रभारी दिलीप कुमार, शिक्षक अनिल मांझी,रामनरेश राम,कमाल रोशन, रंगीलाल बैठा, शिक्षा सेवक कंहैया चौधरी, फूलजहां खातून, फिरदौस फातिमा, रबेया खातून, नजमा खातून आदि मौजूद थे। संघ के जिला सचिव संजय कुमार ने कहा कि अल्प मानदेय भोगी शिक्षा सेवक लगातार बीमार होकर मौत के शिकार हो रहे हैं। सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़े
प्राथमिक विद्यालय कौड़िया उर्दू की प्रधानाध्यापिका और सहायक शिक्षक को मिला प्रज्ञा अवार्ड
खिड़की तोड़ 40 हजार नगद समेत एक लाख 65 हजार की संपत्ति चोरी
पूरी दुनिया में आत्महत्या के मामले काफी तेजी से क्यों बढ़ रहे है?
नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी, राहत एवं बचाव कार्य जारी
World First Aid Day: फर्स्ड एड की जागरुकता कैसे बचा सकती है किसी की जान?