शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते – प्राचार्य
बसन्तपुर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के शिक्षक सचिदानंद वर्मा हुए सेवानिवृत
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते, बल्कि अपनी अनुभव तथा विद्वता के प्रकाश की लौ से अंधेरे में प्रकाश फैलाते है । उक्त बातें सोमवार को बसन्तपुर हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के शिक्षक सचिदानंद वर्मा के सेवानिवृत होने पर उनके सम्मान
सह विदाई समारोह में प्राचार्य विजय शकर पांडेय ने कही ।
उसके बाद बिद्यालय के पूर्व प्राचार्य चंद्रभान तिवारी, जयप्रकाश राम, विकर्मा प्रसाद आदि ने शिक्षक बर्मा की स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की ।
विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । समारोह की अध्यक्षता शिक्षक सह आचार्य कृष्णकांत तिवारी ने की ।
समारोह को संबोधित करनेवालों में उमेश कुमार, कुमारी रागिनी, सरोज कुमार, ब्रजेश कुमार, ड़ॉ कौशर आजम, निजामुद्दीन,
नसबुल ऐन, कमलेश कुमार गुप्ता, राजकुमार सिंह, महमूद आलम, अरबिंद कुमार आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा के शासी निकाय के सचिव सह विधान पार्षद काे पुत्र शोक
सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध
विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय को पुत्र शोक,सारण जिले के शिक्षकों में शोक की लहर
शिक्षक रणबीर सिंह वित्तरहित शिक्षकों के आवाज थे जो सेवानिवृत्त हो रहे है : राकेश सिंह
शिक्षक कभी अवकाश ग्रहण नहीं करते,शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं : उदय शंकर”गुडू
देश की समृद्ध विरासत को पुनः प्राप्त करने की जरूरत क्यों है?
इस बार के बजट में आत्मनिर्भरता पर जोर होगा.
इंटरनेट मीडिया पर चल रही फर्जी खबरें खतरा पैदा करतीं है,कैसे?
जयशंकर प्रसाद हिन्दी नाट्य जगत् और कथा साहित्य में एक विशिष्ट स्थान रखते हैं।