निजी स्कूलों के शिक्षकों को किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)
श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय कॉलेज में निजी स्कूल में शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक व शिक्षिका के सम्मान समारोह का आयोजन एडक्रिएट टेक्नोलॉजी परिवार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रामप्रगेस पाण्डेय पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय नीरशुनारायण सिंह रामप्रवेश पंडित ने संयुक्तं रूप सेदीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की ज्योति जगाने वाले निजी स्कूल के अध्यापक अध्यापिका उनको अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। संगीता सिंह, डॉ सबिता कुमारी,गुंजन देवी, रंजीत शांडिल्य, पप्पू कुमार सिंह, नवल राय , जय प्रकाश सिंह ,शिवानंद उपाध्याय,चन्दन कुमार, डेविड जार्ज, विकास कुमार सिंह,
कृष्णा कुमार, अमित कुमार, अरुण सिंह के साथ महाविद्यालय के प्रो राम किशोर यादव प्रो सुरेन्द्र कुमार प्रो मनोज कुमार पाण्डेय,प्रो योगेन्द्र राम,प्रो सुनीता कुमारी, प्रो प्रभुनाथ राय, प्रो भोला राय को भी सम्मानित किया गया। मौके पर अभिषेक कुमार ने प्रशिक्षण के लिए अतिथियों के सामने दिया। मंच संचालन प्रो अभय कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य रामप्रवेश पंडित ने किया।शिक्षाविद अम्बिका राय ने कहाकि आज के समय में छोटे बच्चों को उचित व सही प्रारंभिक शिक्षा मिलना मुश्किल हो गया हैं।आधुनिक शिक्षा के लिए विद्यार्थियों के साथ टीचर व अभिभावकों को भी मेहनत करने की जरूरत हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur रेफरल अस्पताल में निःशुल्क डिजिटल एक्स-रे सेवा का हुआ शुभारम्भ
बिहार कैबिनेट की बैठक में सरकार ने रोजगार पर लिया बड़ा निर्णय, 35 एजेंडों पर लगी मुहर
शादीशुदा महिला ने ससुराल के 9 लोगों को जहर देकर ननदोई संग भागी
बिहार पंचायत चुनाव में चिल्लाने पर होगी 3 माह की जेल, जानिए क्या है यह नया आदेश