शिक्षकों ने पुराने प्रमंडल कार्यकारिणी की कार्यशैली पर उठाई आवाज
प्रमंडल के चुनाव में सभी पदों पर परिवर्तन तय : आशुतोष मिश्रा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के आगामी चुनाव हेतु शिक्षको की एक बैठक पूर्व अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय नारायण पैलेस छपरा में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए ज्योति भूषण सिंह सिंह ने कहा कि प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ सारण का आगामी चुनाव पूरे दम-खम के साथ हम सभी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। इसके लिए सारण,सिवान और गोपालगंज के सभी साधारण पार्षद उत्साहित है ।
और पुराने कार्यकारिणी के पदाधिकारी के क्रियाकलाप से सभी पार्षद दुखी है । आशुतोष मिश्रा ने तीनो जिला के सभी नवनिर्वाचित साधारण पार्षद से संपर्क स्थापित करने की बात कही। बैठक में सभी शिक्षको ने काफी मजबूती के साथ सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया ।
बैठक में गौरी शंकर ने बताया कि एक अच्छे और कार्य करने वाले लोगों की टीम इस बार प्रमंडल चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए सुजीत टीम से खड़ा किया जाएगा। सुनील कुमार ने बताया कि सिवान गोपालगंज के सभी पार्षदों से हम लगातार संपर्क स्थापित किए हुए हैं और हमारी स्थिति काफी अच्छी है बैठक में मुख्य रूप से अवधेश यादव मनोज यादव गौरीशंकर डॉ रामेद्र प्रसाद आशुतोष मिश्रा जितेंद्र राम पंकज कुमार शैलेंद्र कुमार मनीष कुमार रवि रंजन सिंह वकील अहमद खुर्शीद आलम उत्तम कुमारइत्यादि पार्षद एवं शिक्षक उपस्थित थे
यह भी पढ़े
अमनौर की खबरें : सेवानिवृत शिक्षक की आकस्मिक मृत्यु से शिक्षकों में शोक
पुलिस अधिकारी ने सड़क हादसे घायल बाइक सवारों की जान
प्रखंड स्तरीय वाईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट को ले हुई बैठक
यूरिया के लिए दुकानों पर उमड़ी भीड़, बैरंग लौट सैकडों किसान