शिक्षकों ने लिया समरेंद्र बहादुर सिंह को सारण स्नातक क्षेत्र से जिताने का संकल्प

शिक्षकों ने लिया समरेंद्र बहादुर सिंह को सारण स्नातक क्षेत्र से जिताने का संकल्प

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय लकड़ी दरगाह में शिक्षक नेता अब्दुल मन्नान की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक की गयी। बैठक में सभी शिक्षकों ने सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भावी उम्मीदवार समरेंद्र बहादुर सिंह को जिताकर अपने मान-सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए सदन में भेजने के लिए संकल्प का सर्वसम्मति से इजहार किया।

उत्साहित और समर्पित शिक्षकों की भीड़ को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि हम भी एक नियोजित शिक्षक हैं और नियोजित शिक्षक होने के नाते नियोजित शिक्षकों की पीड़ा को हमसे बढ़िया कोई जान नहीं सकता है।हमने शिक्षकों के दुख-दर्द को उनके बीच रहकर सहा है और जिया है।

जो लोग एसी वाले महल में रहते हैं, उनको चैत बैशाख की तपती धूप से क्या वास्ता है? वे लोग जिनके मतों से जीतते हैं, उनको ये भी पता नहीं रहती है कि शिक्षकों के वेतन का भुगतान किन – किन मदों से होता है। वैसे लोग हमारी अन्य समस्यायों को भला कैसे सदन के अंदर उठाएंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे फेज के दौरे में अपने स्नातक बेरोजगार मित्रों और अधिवक्ता साथियों के बीच जाऊंगा और उनकी भी आवाज बनूंगा।

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता साथियों का आशीर्वाद जिस उत्साह के साथ हमको मिल रहा है, सदन में जाने का मौका मिलता है तो शिक्षकों, शिक्षिकाओं, स्नातक बेरोजारो़ं ,वकीलों आदि की बातों और समस्याओं को प्रमुखता के साथ सदन के अंदर उठाऊंगा। आवाज इस कदर गूंजेगी कि बाध्य होकर सरकार को हमारी बातो को सुननी पड़ेगी। यदि आज सड़क पर कहीं गई मेरी बातें सदन में नही कहीं गई या बदल गई तो मैं दुबारा आपके बीच अपना चेहरा दिखाने नहीं आऊंगा ।

मौके पर जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात, आतिश कुमार,हरेंद्र पंडित, मनीषा कुमारी, संजय यादव, इंद्रजीत महतो, कामिल हुसैन, प्रवीण कुमार,एहसान अली, उमेश चंद्र उपाध्याय, दिलीप कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार,साहेब यादव, मंजर हुसैन, चुन्नी कुमारी, रूबी कुमारी, राधा वर्मा,नीतू यादव, कामेश्वर गुप्ता, संजय कुमार,धर्मेंद्र साह रामनरेश राम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन रामनरेश राम ने किया।

यह भी पढ़े

  सिधवलिया की खबरें : किशोरी का किया अगवा, प्राथमिकी दर्ज

क्या कोल्‍ड वार-2, पिछड़ रहा है अमेरिका?

मशरक में कचरा प्रबंधन यूनिट का  हुआ उद्घाटन

ऐसा कोई राज्य नहीं होगा जिसकी सरकारें शराब माफियाओं से प्रभावित नहीं होती होंगी?

 न्‍यायालय ने मइया जी कोल्ड स्टोरेज पर बैंक का भौतिक कब्जा को किया रद्द , कोल्ड स्टोरेज के मालिक  मिली बड़ी राहत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!