नगर निकाय चुनाव के दिन शिक्षकों को दिया जाय अवकाश
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीवान के कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने जिला पदाधिकरी सह जिला निर्वाचन अधिकारी नगर पालिका आम निर्वाचन २०२२के निमित आगामी 18-12-22 व 28-12-22 के मतदान तिथि को संबंधित नगर पालिका क्षेत्र में पड़ने वाले विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको एवम उस क्षेत्र में निवास करने वाले मतदाता शिक्षक/शिक्षिकाओं को अपनी मताधिकार मुतल्लिक स्वैतनिक अवकाश हेतु संगत पत्र निर्गत किया जाए।
वही दूसरी ओर जिला परवक्ता कुमार राजकपूर (टीपू) ने कहा है कि साथ ही साथ नगर पालिका क्षेत्र में अच्छादित विद्यालयों (उर्दू सहित) को बंद रखा जाय ताकि स्थानीय स्तर पर उक्त दिन को प्रशासन के दिशा निर्देश के तहत गाड़ी/बाइक की आवाजाही के चलते संबंधित क्षेत्र में कार्यरत शिक्षको को कोई असहज स्थिति का सामना नहीं करना पड़े। उक्त जानकारी कुमार राजकपूर (टीपू) जिला प्रवक्ता, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, सीवान ने दी।
यह भी पढ़े
मतदानकर्मियों के बीच हुआ सामग्रियों का वितरण, पोलिंग पार्टियों ने किया सामग्रियों का मिलान
शराब से 70 मौतें , थाने के पास सबसे ज्यादा शराब बिकी,सप्लायर खुद वही शराब पीकर मरा
लक्ष्मीपुर के लोगों ने नेताओं ने खिलाफ की नारेबाजी, बोले- सड़क-नाली नहीं तो वोट नहीं
सूबे के पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बनमनखी अस्पताल में लगा अत्याधुनिक उपकरण
सीवान में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत
बिहार लोक सेवा आयोग की 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को हाई कोर्ट ने रोका