इंटर की परीक्षा में शिक्षिका के पुत्र ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर नाम रौशन किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटर के रिजल्ट में प्रखंड के छात्रों का जलवा दिख रहा है। रिजल्ट जारी होने पर बच्चों के चेहरे खिल उठे। प्रखंड के शंकरपुर गांव के प्रदीप कुमार वर्मा व शिक्षिका नीलम कुमारी के पुत्र प्रियांशु राज ने साइंस में 451 अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
उसके पिता हल्दिया में रिफाइनरी कम्पनी में काम करते हैं। जबकि उसकी माता नीलम कुमारी प्रखंड के मिडिल स्कूल चकिया चतुर्वेदी की शिक्षिका है। उसकी माता ने बताया कि प्रियांशु नीट क्वालीफाई कर डॉक्टर बनना चाहता है।
वहीं यदु साह प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल भगवानपुर हाट की छात्रा सलोनी कुमारी ने आर्ट्स संकाय में 428 अंक लाकर नाम रौशन किया है। उसकी रुचि चित्रकला में है। वह आर्टिस्ट बनकर अपना कैरियर बनाना चाहती है।
वहीं एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के छात्र व जितेन्द्र सोनी का पुत्र अंकित कुमार साइंस में 438 अंक लाकर नाम रौशन किया है। वह डॉक्टर बनना चाहता है। इंद्र सिंह हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के छात्र समीर आलम ने 434 अंक प्राप्त किया है।