शिक्षक पुत्र शिवम ने नीट परीक्षा पास कर परिवार का नाम किया गौरवान्वित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
टीईटी शिक्षक संघ के संरक्षक व राजकीय मध्य विद्यालय बलेथा, सिवान के शिक्षक रविकांत उपाध्याय के पुत्र शिवम उपाध्याय अपने प्रथम प्रयास में नीट 2023 की परीक्षा 720 में 660 अंक लाकर 4000 वां रैंक लाकर क्वालीफाई किया और एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर घर-परिवार व समाज का नाम रोशन किया।
परिवार के बाबा व पिता ने मिठाई खिलाकर शिवम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं खुशी का इजहार किया ।शिवम उपाध्याय अपनी मैट्रिक तथा इण्टर की शिक्षा वाराणसी के आइडियल मॉडल स्कूल से प्राप्त की । हाई स्कूल में 92% अंक व इंटरमीडिएट में 93 परसेंट अंक अर्जित कर बोर्ड परीक्षा पास किया ।
शिवम उपाध्याय ने बताया कि यह मेरा प्रथम प्रयास था । अपनी सफलता का श्रेय लगन, मेहनत, माता-पिता व परिवार के लोगों के साथ गुरु को दिया। शिवम उपाध्याय के पिता रविकांत उपाध्याय सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं जिन्होंने बताया मैंने अपने पद पर ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य किया जिसका परिणाम हमारे सामने हैं।
रिजल्द निकलने के बाद से आज भी बधाई देने वालों का तांता लगा । रजनीश मिश्र, श्रीकांत सिंह,राजीव सिंह,मनीष दुबे, सतीश श्रीवास्तव, अमितेशजी, विनय पाराशर, उमेशजी ,राजीव प्रभाकर, दीपक त्रिपाठी, अभिषेक दुबे, राकेश सिंह, प्रताप कुमार, केशव कुमार, नवीन यादव, पंकज सिंह, अजीज हसन, शहाबुद्दीन साहब, मिथिलेश कुमार, विनोद तिवारी, मनीष सिंह आदि ने बधाई दी।
यह भी पढ़े
पटना सिटी से अपहृत युवक उत्तर प्रदेश से बरामद, एक किडनैपर गिरफ्तार
ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के आदेशानुसार आद्य भगवत्पाद के टूटे विग्रह को ढका गया
प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षिकों की समस्याओं पर हुई चर्चा
पानी के लिए मचा हाहाकार, नल जल योजना के तहत लोगों को नहीं मिल रही पीने की पानी
स्वतंत्रता जी महाराज के 76वें जन्मोत्सव पर 2100 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का होगा आयोजन