विद्यालय के पूर्व की सभी राशि वापसी को लेकर शिक्षकों की परेशानी बढ़ी
श्रीनारद मीडिया‚ आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान बिहारः
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के अन्तर्गत आने वाले 98 प्राथमिक और मध्य विद्यलयों के खातों में वर्षों पूर्व की सभी योजनाओं की जामा राशि सहित सभी ब्याज को शिक्षा विभाग द्वारा सरकार के विभिन्न योजनाओं संबंधित खातों में शीघ्र वापस करने के लिए हुसैनगंज के इण्डियन बैंक सहित अन्य बैंकों के काउंटरों पर आये दिन शिक्षकों की भीड़ लग रही है वहीं जिस विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय की सभी मदों की राशि वापस कर खाता शून्य कर रहे हैं उन्हें पुनः उस खाते का कलोजर सर्टिफिकेट बैंक से प्राप्त करने के लिए घंटों लाईन में खड़ा रहना पड़ता है बैंक कर्मी हमेशा नेट फेल होने की बात करते हुए शिक्षकों को दुसरे दिन बुलाते हैं जब दुसरे दिन शिक्षक जाते हैं तो नेट की समस्या दुसरे दिन भी बनी रहती है इस प्रकार प्रतिदिन बैंकों का चक्कर लगाना शिक्षकों की आम बात हो गया है इधर विभाग के संबंधित पदाधिकारी शीघ्र खाता शून्य कर कलोजर सर्टिफिकेट देने का शिक्षकों पर दबाव बनाते रहते हैं इस प्रकार शिक्षकों में राशि वापसी को लेकर बेचौनी बढ़ गई है
यह भी पढ़े
लड़के के पेट से डॉक्टर ने निकाला एक किलो का पत्थर, ऐसे बची जान
किरेन रिजिजू ने विधि और न्याय मंत्रालय का कार्यभार संभाला
सड़क नहीं बनने और नाला की पानी सड़क पर बहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन और हंगामा
गाय नहीं खिलौना लगती है बौनी गाय रानी, हजारों लोग पहुंच रहे है देखने