शिक्षक संघ ने छात्रा द्वारा शिक्षक पर लगाये गए छेड़खानी के आरोप को न्यायिक जांच का किया मांग
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के नियोजित शिक्षकों की एक बैठक हुई।सोमबार को प्रखण्ड मुख्यालय के प्रमुख कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नीरज कुमार ने किया।
बैठक में प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर के तत्कालीन प्रधानाध्यापक कुमार आनन्द बिहारी के बिरुद्ध अपने ही बिद्यालय के छात्रा द्वारा लगाए गए छेड़खानी के मामलों में जेल भेज दिया गया है।शिक्षकों ने घटना की निंदा की है। कुछ ग्रामीणों द्वारा साजिश के तहत शिक्षकों को फंसाने की बात कह रहे थे।
शिक्षक काफी वृद्ध अवस्था के पायदान पर खड़े है।उनको आँखों से बहुत कम दिखाई पड़ता है,कुछ ग्रामीणों से शिक्षक को पहले से बिवाद चल रहा था।जिसको लेकर शिक्षकों को पालनिग के तहत फसाये जाने की बात कही।शिक्षकों ने बीडीओ व शिक्षा पदाधिकारी को
ज्ञापन सौंप न्यायिक जांच कर उचित करवाई की मांग किया।शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक दोषी पाए जाते है तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जिससे इस तरह की घटना का पुनरावृत्ति न हो,अगर फसाया गया हो तो न्याय दिलाने की मांग किया।इस मौके पर प्रभात कुमार सिंह,अनिल सिंह,नरेंद्र शर्मा ब्रजेश कुमार यादव,अजय सिंह चौहान, सुबोध मंडल सुजीत कुमार,दीपक कुमार,रविरंजन कुमार जयशवाल समेत दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें – कागजों में सिमट कर रह गया है बीडीसी की बैठक
समाजसेवी देवेंद्र राम ने कराया निशुल्क आदर्श विवाह किया मिसाल कायम
सारण, मुजफ्फरपुर और गया में STF ने की कार्रवाई:बलिया के अजूबा नट के साथ पकड़ा गया
सीवान जंक्शन पर रेलवे ने चलाया मिशन लाइफ आभियान, यात्रियों को बांटे गए कपड़े के थैले