शिक्षक संघ नेताओं ने विद्यालय संचालन प्रातः कालीन करने की किया मांग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिवान के प्रधान सचिव व कार्यकारी प्रधान सचिव क्रमशः रामपरवेश सिंह विश्वमोहन कुमार सिंह ने जिला प्रशासन व जिला शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय संचालन प्रातः कालीन करने की आदेश जारी करने की माँग की .
मालूम हो की राज्य सरकार ने निर्देश दिया है की जिले के जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी भीषण गर्मी निमित विद्यालय संचालन अवधि का निदेश अपने स्तर से जारी करे .जिला परवक्ता कुमार राजकपूर ने इस आशय की जानकारी दिया .
यह भी पढ़े
जमीनी विवाद में दो पट्टीदारों में मारपीट, घायल, प्राथमिकी दर्ज
Raghunathpur:हरदिल अजीज क्रिकेट कमेंटेटर व FCI गोदाम के मजदूर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
108 फीट ऊंचे नए संसद भवन पर 150 टुकड़ों में बांटकर स्तंभ लगाने में लगे 2 महीने.
भारत ने पहली बार इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया.