शिक्षक संघ की बैठक शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार)
परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ की बड़हरिया प्रखंड ईकाई बड़हरिया के पदाधिकारियों की बैठक सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित की अध्यक्षता में की गयी।
जिसमे शिक्षकों की समस्यायों के निराकरण पर विस्तृत चर्चा की गयी। संघीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात ने कहा कि कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई वर्षो से बाधित रही है। अब विद्यालय खुल चुके हैं तो बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हम सभी शिक्षकों को पठन – पाठन का कार्य सुचारू ढंग से चलाना चाहिए।
जिससे हमारे बच्चे अच्छे ढंग से शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य को बेहतर बना सकें। बैठक में वर्षो से लंबित अंतर वेतन, डीए का अंतरवेतन,15 प्रतिशत बढ़ोतरी का अंतर वेतन, ससमय शिक्षकों के समस्या को निष्पादन करने , नव नियुक्त शिक्षकों के साथ सामंजस्य स्थापित कर शिक्षण को बेहतर बनाने की बातें कहीं। वही प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित ने समय से कोई कार्य जिला कार्यालय को नहीं उपलब्ध कराने की बात कहीं।
महिला सेल की अध्यक्षा कुमारी मनीषा यादव ने मध्याह्न भोजन योजना को सुचारू चलाने शिक्षकों के निगेटिव और पॉजिटिव सूची स्थापना कार्यालय सीवान को उपलब्ध कराने की बाते कहीं। जबकि महासचिव मेराज अली ने शिक्षा विभाग की लेट – लतीफी रवैए से नाराजगी जाहिर किया। बैठक में अवधेश कुमार, कुमार अमितेश, शहनाज बेगम, सुनील कुमार, शौकत अली, संजय कुमार मांझी, शंभू प्रसाद आदि शिक्षक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
चर्चित IPS अफसर रामचंद्र खान का निधन.
इस जवान से क्यों थरथर कांपते हैं आतंकवादी, अब तक 58 को कर चुके हैं ढेर.
मदरसों की बढ़ती संख्या से क्यों है खुफियां एजेंसियां चौकन्ना?
मुफ्त की राजनीति से कैसे लगेगी लंका?
आठ महीनों में आठ मुखिया का क्यों हुआ मर्डर?