शिक्षकों के समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ने शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला महासचिव संजय राय के आह्वान पर प्रखण्ड के सूरज सावरिया आईटी आई के प्रांगण में शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता नीरज कुमार शर्मा ने किया।बैठक में शिक्षकों के बिभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई।
शिक्षकों के सेवा पुस्तिका संधारण,वर्षों से बकाया डीए का राशि लंबित है,संघ के मजबूती व प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवशी के संदेशों को शिक्षकों के बीच रखा गया।शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह,व इंदु कुमारी से मिलकर चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
शिक्षा पदाधिकारी अजय सिंह शिक्षकों के समस्याओं पर काफी गम्भीर दिखे कहा कि शिक्षकों के कोई भी समस्या लंबित नही रहेगा,ससमय सभी शिक्षकों को एक साथ सेवा पुस्तिका का संधारण करने ,व लंबित एरियर के भुगतान जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया।नरेंद्र शर्मा ने कहा कि 12 मार्च को शिक्षकों की प्रखण्ड स्तर बैठक होगी,संघ शिक्षकों की समस्याओं पर हमेशा गम्भीर रहता है।
इस मौके पर अजय कुमार चौहान,प्रभात कुमार सिंह,नीतू कुमारी,शम्भूनाथ प्रसाद,नरेंद्र शर्मा,विश्वकर्मा शर्मा,नवीन कुमार पूरी,मो रिजवान,अनिल कुमार सिंह,रंजन कुमार सिंह,समेत दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे।
यह भी पढ़े
योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बहरौली मुखिया ने किया ग्राम सभा का आयोजन
भारत से अफगानिस्तान के लिए2500 मीट्रिक टन गेंहू की पहली खेप रवाना.
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के भाई के निधन पर शोक की लहर