डीपीओ स्थापना के द्वारा निर्गत पत्र का शिक्षक संघ ने किया स्वागत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिवान इकाई ने डीपीओ स्थापना के द्वारा निर्गत पत्र जो नियोजित शिक्षकों के15%वेतन बढ़ोतरी सम्बन्ध में सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से माँग की गई है का स्वागत करते हुए कहा है कि नियोजित शिक्षकों के लिए जिस प्रकार डीपीओ ने तत्परता से कार्य करने की ओर ध्यान रखें है ठीक उसी प्रकार प्रखंड संसाधन केंद्र ससमय कार्यो के निष्पादन पर ध्यान रखें।
प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने कहा है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही प्रखंड संसाधन केंद्र के द्वारा अगर बरती जाती हैं तो जिला इकाई सम्यक कार्यवाही की ओर ध्यान रखना जरूरी समझेगा।
वही जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर(टीपू)ने बताया कि नियोजित शिक्षकों की 15%वेतन बृद्धि अप्रैल2021से देय होगा।
यह भी पढ़े
Balia: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ की बैठक रेवती के त्रिकालपुर में हुई संपन्न
प्रेमिका के पति को सात वर्षों से शराब पीला प्रेमी उसके ही घर में करता था रंगरेलिया
योगी के यूपी में मंत्रियों के बीच विभागों का हुआ बंटवारा.
पोषण अभियान की सफलता को लेकर जिला समन्वय समिति की हुई बैठक