उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगा शिक्षक संघ
प्राथमिक विद्यालय कन्या बंगरा महाराजगंज की मामले को लेकर जिलाधिकारी से मिलेगा शिष्टमंडल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
-बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीवान की अति आवश्यक बैठक कार्यकारी अध्यक्ष पंचानंद मिश्र की अध्यक्षता में निराला नगर स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में सम्पन्न हुई।
संघ के उप प्रधान सचिव शिवसागर सिंह ने शिक्षको के संबंध में प्रस्ताव रख विचार विमर्श करने पर बल दिया।
प्रघान सचिव रामपरवेश सिंह ने कहा कि साइंस किट, मैथ कीट तथा पुस्तकालय क्रय हेतु प्राप्त राशि की वापसी के सम्बंध में उच्च न्यायालय पटना में डबल बेंच में याचिका दायर किया जाएगा इस मौके पर जो भी शिक्षक वकालतनामा के साथ याचिका में शामिल होते हैं तो संघ उसके लिए जिम्मेदार हैं।
विश्वमोहन कुमार सिंह ने नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान, वेतन विसंगति पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर डीपीओ स्थापना से मिलना अति आवश्यक है।
जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने बताया कि महाराजगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या बंगरा के संदर्भ में जिलाधिकारी सीवान से पांच सदस्यीय समिति मिलकर विद्यालय की जमाबंदी, अतिक्रमण मुक्त करने पर विशेष ध्यान रखें कि आवदेन देगा। साथ ही साथ शिक्षको के संबंध में अन्य स्थानीय समस्या के निस्तारण हेतु जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवदेन देगा।
विक्रमा पण्डित, फणिंद्र मोहन सिन्हा ने भी अपना विचार रखा।
बैठक में शंभूनाथ सिंह, अवधेश कुमार यादव, लीलाधर भक्त, राम खलीफा सिंह, जाहिद हुसैन, बालदेओ सिंह, नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, युगुल किशोर यादव, विश्वनाथ प्रताप, शक्तिनाथ पाण्डेय, मुश्ताक अहमद, शिव कुमार मांझी, संजय सिंह, रघुबर सिंह, अशोक कुमार राय, श्री कृष्ण सिंह, योगेंद्र तिवारी, मनोज शुक्ला, विनय शंकर सिंह, चठु राम, रामेकबाल सिंह, अरुण कुमार सिंह, हिरद्तनान सिंह, जयचंद प्रसाद, मनोज कुमार राम, धर्मेंद्र कुमार बैठा, कमलेश ठाकुर, संजीव पाण्डेय असगर अली सहित कई अन्य स्थानीय शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : विवाहिता महिला गायब हत्या की आशंका
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 95 वां स्थापना दिवस मनाया गया
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किये गये सारण के बिजेंदर बाबू
भगवानपुर हाट की खबरें : विवाहिता महिला गायब हत्या की आशंका
शख्स ने महिला को मारी गोली, दुकान खाली कराने को लेकर चल रहा था विवाद, दो पर मुकदमा दर्ज