प्रबंधन समिति के गठन में पहुंचे विस अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी का शिक्षकों ने किया स्वागत
स्कूली बच्चों के बीच मनाया गया एयरफोर्स का स्थापना दिवस
श्रीनारद मीडिया ,ए. मिश्रा, बड़हरिया, सीवान
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के अपग्रेडेड हाई स्कूल सुंदरी में विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन को लेकर विद्यालय पहुंचने पर शिक्षकों ने विधानसभा अध्यक्ष सह सीवान सदर विधायक अवधबिहारी चौधरी का भव्य स्वागत किया। फिर विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन सदर विधायक सह विधान सभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन विद्यालय के चतुर्दिक विकास के लिए अत्यावश्यक है। वहीं प्रबन्धन समिति के माध्यम से बच्चों अभिभावक के साथ शिक्षकों का बेहतर तालमेल बन पाता है।
ग्रामीणों में विद्यालय के प्रति अपनत्व का भाव जागृत होता है। इसके साथ ही इससे विद्यालय को तमाम मूलभूत सुविधाएं ससमय उपलब्ध हो जाती हैं। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने विद्यालय की समस्याओं को रखा। जिसका उन्होंने उसका समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर जो भी कमियां होंगी, उसको पूरा किया जाएगा।
उन्होंने शिक्षकों से समय से स्कूल आने और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की बात कहीं।इस मौके पर बीईओ शिवशंकर झा, मुखिया चंद्रमा राम,सदस्य लाईची देवी, प्रधानाध्यापिका सुमन देवी,वरीय शिक्षक उदय शंकर साह, नीतेश कुमार ओझा,ओमप्रकाश राय,मो जहीर अंसारी, सुमित तिवारी के साथ ही एएसआई शैलेश सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
स्कूली बच्चों के बीच मनाया गया एयरफोर्स का स्थापना दिवस
सीवान जिला के बडहरिया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय जोगापुर कोठी में दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक भारतीय एयर फोर्स का स्थापना दिवस बच्चों के बीच मनाया गया। आयोजक समाजसेवी नवीन सिंह पटेल ने बताया कि बच्चों में अपनी सेना के प्रति मान-सम्मान और आदर भाव भरना है। बच्चों को हमारे वीर सैनिकों के शौर्य और त्याग से परिचित कराना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
इस अवसर पर स्लोगन और काल्पनिक जहाज सहित देश की सेना के शौर्य के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया।इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता नवीन सिंह पटेल व प्रधानाध्यापक मो रफी अहमद ने कहा कि हमारे देश का एयर फोर्स दुनिया में चौथे नंबर पर है जो कि अपने आपमें एक अनूठा मिसाल है। देश के ऊपर कोई दुश्मन आंख नहीं दिखा सकता. आज की तारीख में भारतवर्ष बहुत शक्तिशाली राष्ट्र हो चुका है.
उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के हरेक नागरिक को देश के सैनिकों का हमेशा आदर- सम्मान करना चाहिए। चाहे किसी भी जाति या मजहब का हो हर भारतीय हमारे सैनिकों का ऋणी है। देश का सैनिक जब जगता है तो हम व आप चैन से सोते हैं। इस मौके शिबू कुमार, अमन कुमार, आदित्य कुमार, विशाल कुमार,प्रकाश कुमार, अनीश कुमार, श्रवण कुमार,विपुल कुमार, निकेश कुमार आदि छात्र मौजूद थे।
- यह भी पढ़े……..
- नम आँखों से भक्तों ने दी मां दुर्गा को विदाई
- जयप्रकाश नारायण के सपनों को राज्य सरकार ने साकार किया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- हमनी के छोड़के नगरिया न हो, कहवां जईबू ये माई’ गीत के साथ हुई मां दुर्गा की विदाई
- टीचर्स ऑफ बिहार के साइबर सुरक्षा और जागरूकता विषय पर आयोजित “लेट्स टॉक” में शामिल हुए सुशील कुमार