मद्य निषेध सर्वेक्षण के लिए टीम गठित
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिला समाहरणालय के गोपनीय शाखा के संयुक्त आदेश के आलोक में शनिवार को बीडीओ राकेश रौशन की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में एक बैठक की गयी .इस बैठक में मद्य निषेध सर्वेक्षण की लिए टीम का गठन किया गया .बीडीओ ने बताया कि सर्वेक्षण के लिए ग्यारहों पंचायत में नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका , सहायिका , विकास मित्र ,जीविका समूह की महिलाएं ,पंचायत रोजगार सेवक ,आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर सर्वेक्षण कर रिपोर्ट समर्पित करेंगे .
उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान कर्मी प्रत्येक घरों में जाकर बीमार व्यक्तियों का पता लगाएंगे एवं किसी की मौत हुई है तो मौत का कारणों का जिक्र करेंगे .इस बैठक में सीओ रणधीर प्रसाद ,थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ,मनरेगा पीओ प्रकाश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
बड़हरिया में निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव को लेकर पद़ाधिकारियों की बैठक
ज़हरीली शराब से अब तक 73 की मौत, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चिराग
टीबी उन्मूलन को लेकर हुई जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक
क्षेत्राधिकारी सलेमपुर व बरहज द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में कच्ची शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
दीपिका पादुकोण के बाद सनी लियोनी ने पहनी ‘भगवा’ रंग की बिकिनी