टीम इंडिया ने टी-20 में रचा इतिहास
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारत ने क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप cricket T-20 World Cup अपने नाम कर लिया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। भारत का 17 साल का इंतज़ार ख़त्म हुआ एक बार फिर से इतिहास रचा गया है। आप को बता दें कि भारत ने पहले बज्जेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 176 रन बनाया था। दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 169 रन ही बना सकी।
भारत की जीतते ही लोग रात को सड़कों पर उतर आए। जमकर आतिशबाजी की गई। World Cup जीतने के भारत के नारे लगाए गए।दिल्ली,नोएडा ग़ाज़ियाबाद के साथ साथ लखनऊ, गोमती नगर, पॉलिटेक्निक समेत शहर के इलाकों में लोग जीत की खुशियां एक दूसरे से साझा करते दिखे।भारत की जीत पर सीएम योगी ने भी देशवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत वासियों को हार्दिक बधाई, ‘विश्व विजेता’ भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन!
रोहित शर्मा की टीम ने वो सपना पूरा कर दिया, जिसका 17 साल से पूरा होने का इंतजार था। साउथ अफ्रीका 177 का टारगेट आसानी से पूरा कर रही थी। लेकिन, गेंदबाजों को ये मंजूर नहीं था।साउथ अफ्रीका के हाथों से जीत छीन ली। टी-20 वर्ल्ड कप इंडिया का है। जीत का हीरो कोई एक नहीं पूरी इंडियन टीम है। सूर्यकुमार का वो कैच तो शायद दशकों तक याद रखा जाएगा, जिसकी बदौलत मिलर पवेलियन लौटे।
टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। बारबडोस से स्टेडियम में इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी थी। पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए थे। कोहली ने 72 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने तेज रफ्तार से 27 रन बनाकर स्कोर 176 तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए।
कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने एक-एक विकेट लिया।जवाबी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बना सकी। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 बॉल पर 31 और मिलर ने 17 बॉल पर 21 रन का योगदान दिया।
भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबडोस के केंसिग्टन ओवल मैदान पर खेला गया था. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी है. जीते के लिए साउथ अफ्रीका के सामने 177 रन का लक्ष्य था. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए साउथ अफ्रीका को 169 रन पर ही रोक दिया.
भारतीय टीम दूसरी बार टी20 की विश्व चैंपियन बनी है. BCCI सचिव जय शाह ने टीम को ट्रॉफी सौंपी. 17 साल बाद यह पहला मौका है जब भारत ने टी20 विश्वकप को अपने नाम किया है. इससे पहले महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2007 में भारत ने पहली बार टी20 का विश्वकप जीता था.
टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फील्ड में ही भावुक हुए. उनके आंखों से आंसू गिरने लगे. कप्तान के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और बुमराह भी भावुक नजर आए.
- यह भी पढ़े…………….
- अमेरिका में क्यों जमा हुई 29 देशों की सेना?
- UGC-NET परीक्षा 21 से 4 सितंबर तक ऑनलाइन होगी