टीम इंडिया को मिली पहली हार, साउथ अफ्रीका ने रोक दिया विजयरथ
सूर्यकुमार की क्लासिक पारी गई बेकार
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को मिली पहली हार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच पर्थ के मैदान पर टी20 विश्व कप का एक अहम मैच खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को जीत मिली और इस तरह टूर्नामेंट में भारत का विजयरथ रुक गया। साउथ अफ्रीका ने इस लो स्कोरिंग मैच को आखिरी ओवर में 5 विकेट से जीतने में सफलता हासिल की।
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, कप्तान का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि वे खुद सबसे पहले आउट हुए और फिर विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। टीम सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बना सकी।
उधर, 134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, लेकिन एडन मार्करम और डेविड मिलर ने अर्धशतक जड़े और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। डेविड मिलर आखिर तक नाबाद लौटे। उन्होंने 59 रन बनाए। भारत के लिए दो विकेट अर्शदीप सिंह को मिले।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 13 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि 9 बार बाजी साउथ अफ्रीका ने मारी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक टी20 मैच का नतीजा नहीं निकला है। पिछले तीन में 2 मैच भारत ने जीते हैं। ऐसे में भारत का पलड़ा इस टीम के खिलाफ भारी होगा।
टॉस की भूमिका
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, क्योंकि ये पिच यूज्ड थी, लेकिन इसका फायदा टीम को नहीं मिला। अगर वे गेंदबाजी चुनते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था, क्योंकि भारत 7 प्रोपर बैटर्स के साथ इस मैच में उतरा था। आपके सामने एक टारगेट होता और आपको ये जानकारी होती कि कितने रन प्रति ओवर आपको चाहिए।
इंडिया की बैटिंग अप्रोच
टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने और 7 बल्लेबाजों के साथ उतरने का मतलब ये था कि भारत की बैटिंग अप्रोच तूफानी होगी, लेकिन केएल राहुल पहले ओवर में एक भी रन नहीं बना सके। रोहित शर्मा दूसरे ओवर में बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे तो उन्होंने भी 3 गेंद डॉट खेलीं और चौथी गेंद पर छक्का जड़ा। अगले ओवर में केएल राहुल ने छक्का जड़ा, लेकिन गेंद ज्यादा डॉट खेली गईं। ऐसे में रोहित और केएल राहुल बड़े शॉट खेलने के चक्कर में पवेलियन लौट गए।
हुड्डा वाला प्लान फेल
भारतीय टीम इस मैच में सिर्फ 5 गेंदबाजी विकल्पों के साथ उतरी, क्योंकि अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में खिलाया गया, लेकिन टीम इंडिया के ये प्लान भी फेल हो गया। दीपक हुड्डा बिना खाता खोले आउट हो गए। इससे टीम और भी ज्यादा दबाव में आ गई। अगर प्रोपर बैटर टीम को चाहिए ही था मैनेजमेंट बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ जा सकता था।
अश्विन और हार्दिक ने रन लुटाए
भारत के पेस अटैक भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका पर लगाम लगाने का काम किया और विकेट भी चटकाए। ऐसे में रन रोकने का काम हार्दिक पांड्या और आर अश्विन को करना था, लेकिन दोनों ने बीच के ओवर में खूब रन लुटाए। अश्विन ने 4 ओवर में 43 रन (1 विकेट) दिए और पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन दिए।
कोहली का कैच और रोहित का रन आउट मिस
टीम इंडिया को विराट कोहली का एडन मार्करम का कैच छोड़ना और फिर इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का रन आउट मिस करना भी खल गया, क्योंकि जिस समय मार्करम का कैच छूटा, उस समय साउथ अफ्रीका की टीम की स्थिति अच्छी नहीं थी। यहां तक कि रोहित अगर रन आउट कर देते तो भी भारत की वापसी के पूरे चांस थे, लेकिन अंत में ये कमी भारत को खली, क्योंकि उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्टजे
- यह भी पढ़े……..
- रघुनाथपुर में मुस्लिम समुदाय के असगर अंसारी सहित सभी छठव्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य
- सब्र और समर्पण का अनोखा पर्व “छठ पूजा”
- कभी समाप्त न होने वाली आस्था का महापर्व छठ।
- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धार्मिकता से कहीं बढ़कर भावना का पर्व है।
- ठेकुआ छठ पूजा का प्रसाद है, उपासना के साथ सेहत के लिए भी आवश्यक