टीम इंडिया एशिया कप से हुई बाहर, पाकिस्तान पहुंची फाइनल में
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारत के एशिया कप 2022 फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है। मंगलवार को सुपर फोर में श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद जो हल्की सी उम्मीद बची थी वो बुधवार को पाकिस्तान की अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ खत्म हो गई। बेहद कांटे की टक्कर में बाबर आजम की टीम ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में श्रीलंका के साथ मुकाबला पक्का किया।
भारत को सुपर फोर में पहले पाकिस्तान की टीम से हार मिली इसके बाद श्रीलंका ने भी हराया। लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया का एशिया कप फाइनल में पहुंचना लगभग नामुकिन हो गया था। भारतीय फैंस को चमत्कार की उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। बुधवार को अफगानिस्तान की टीम ने टॉस हारकर पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट पर 129 रन का स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की टीम के 9 विकेट चटका दिए थे। टीम जीत के बहुत करीब था लेकिन आखिरी ओवर में 11 रन हासिल करने उतरे पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने दो लगातार छक्के जमा दिए। 1 विकेट से पाकिस्तान की जीत ने भारत की उम्मीद खत्म कर दी।
भारत एशिया कप से हुआ बाहर
डिफेंडिंग चैंपियन भारत एशिया कप में अपने खिताब का बचाव करने में नाकाम रहा। अत्यधिक प्रयोग की वजह से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान और हांगकांग को हराने वाली भारतीय टीम सुपर फोर के दो लगातार मुकाबले हार गई। पहले पाकिस्तान ने 5 विकेट से भारत को हराकर ग्रुप मैच की हार का बदला चुकता किया। श्रीलंका ने 6 विकेट की जीत के साथ टीम इंडिया को बाहर जाने का रास्ता लगभग तय कर दिया।
एशिया कप के सुपर फोर में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के शाहजाह के शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट गंवा दिए थे। आखिरी ओवर में दो लगातार छक्के लगाते हुए नसीम शाह ने टीम को रोमांचक जीत के साथ फाइनल में पहुंचाया। अभी पाकिस्तान को फाइनल से पहले सुपर फोर में एक मैच खेलना है। इसके बाद 11 सितंबर को ट्रॉफी हासिल करने के लिए दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया
पहले ही ओवर में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा। दूसरी ही गेंद पर फजलहक फारुकी ने बाबर आजम को एलबीडब्लू आउट कर दिया। चौथे ओवर में फखर जमां रन आउट हो गए। नजीबउल्लाह जदरान ने एक जबरदस्त थ्रो मारकर जमां को आउट कर दिया। पावरप्ले समाप्त होने के बाद पाकिस्तान ने दो विकेट खोकर 35 रन बनाए। राशिद खान ने एक बार फिर कमाल किया, पाकिस्तान के सबसे मजबूत बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को एलबीडब्लू आउट कर दिया। रिजवान 26 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए।
तीन विकेट गिरने के बाद इफ्तिखार और शादाब ने अच्छी साझेदारी बनाई। वहीं, फरीद अहमद ने अफगानिस्तान को चौथा विकेट दिला दिया। इफ्तिखार अहमद सीधे इब्राहिम जदरान के हाथों में कैच थमा बैठे। इफ्तिखार 33 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। राशिद खान ने शादाब खान को आउट किया। राशिद खान के लेग स्पिन में शादाब खान फंस गए। वहीं, खुशदील शाह को फजलहक फारुकी ने आउट किया। आसिफ अली 16 रन बनाकर आउट हो गए।
आखिरी ओवर में 11 रन की जरुरत। वहीं, पहले गेंद और दूसरी गेंद पर नसीम शाह ने आखिरी ओवर में दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर पाकिस्तान को मैच जीता दिया।
अफगानिस्तान की पारी 129 रन पर समाप्त
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी। रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई ने पारी की शुरुआत की। पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 17 रन पर गुरबाज को क्लीन बोल्ड कर बड़ी कामयाबी हासिल की। जजई को 21 रन के स्कोर पर मोहम्मद हसनैन बोल्ड कर वापस जाने पर मजबूर किया।
10 ओवर का खेल खत्म होने पर अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 72 रन था। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर करीम जनत एक बड़ा शॅाट खेलने की कोशिश में मोहम्मद नवाज की गेंद पर फखर जमां के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं, अच्छे लय में दिख रहे नजीबउल्लाह जदरान को शादाब खान ने आउट कर दिया। जदरान का कैच फखर जमां ने बाउंड्री पर ले लिया। इस विकेट के बाद अफगानिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा। कप्तान मोहम्मद नबी बिना खाता खोले ही नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए। 35 रन की अच्छी पारी खेलकर इब्राहिम जदरान विकेटकीपर रिजवान के होथों कैच थमा कर आउट हो गए। हैरिस रउफ ने उनका विकेट लिया।
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान ने तीसरे और चौथे गेंद पर दो जबरदस्त शॅाट खेले। तीसरी गेंद पर राशिद ने शानदार छ्क्का लगाया वहीं, चौथी गेंद पर चौका लगाया। इसी के साथ अफगानिस्तान टीम 20 ओवर में 129 रन बनाने में कामयाब रही।
- यह भी पढ़े……..
- नसीम शाह ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी,कैसे ?
- प्रदेशभर मे बच्चा व किडनी चोरो के नाम पर दहशत।भिन्न भिन्न स्थानो पर अनजान युवको की पिटाई
- तरंग मेधा उत्सव में पहले दिन जूनियर बच्चों का हुआ प्रतियोगिता
- सुप्रसिद्ध बड़हरिया महावीरी मेला सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न