38 वें अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए केयू प्रतिभागियों का दल रवाना
श्रीनारद मीडिया, वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी शुभकामनाएं।
एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में आयोजित होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में करेगा प्रतिभागिता।
3 से 7 मार्च के बीच सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में देशभर के 130 विश्वविद्यालय लेंगे भाग।
भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित 38 वें अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में होगा। इसमें भाग लेने के लिए शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रतिभागियों का दल रवाना हुआ। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने इस दल के सभी सदस्यों, प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
यह जानकारी देते हुए युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला ने बताया कि 3 मार्च से 7 मार्च 2025 के बीच आयोजित एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में आयोजित होने वाले 38वें अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भारत के 8 जोन की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का मंचन होगा जिसमें देशभर के 130 विश्वविद्यालय भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि केयू का दल 10 प्रतियोगिताओं में भाग लेगा जिसमें नाटक विधा, नृत्य, संगीत, साहित्य एवं ललित कला शामिल है।
उन्होंने बताया कि 8 से 12 फरवरी 2025 को ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय में आयोजित नॉर्थ वेस्ट जोन प्रतियोगिताओं में केयू प्रतिभागियों ने दस विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर केयू को गौरवान्वित किया था। वही विजेता टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है।
डीवाईसीए उपनिदेशक डॉ. सलोनी पवन दीवान ने बताया कि प्रतियोगिता में यूटीडी, आर्य कॉलेज पानीपत, एसडी महाविद्यालय अम्बाला कैंट के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
- यह भी पढ़े…………….
- शहरों की छोटी सरकार बनने के बाद तीन गुणा गति से विकास करवाने की होगी सरकार की गारंटी : नायब सिंह सैनी
- श्री महावीर जैन पब्लिक स्कूल में नई शिक्षा नीति को लेकर आयोजित किया गया इन- हाउस सीबीएसई ट्रेनिंग प्रोग्राम
- ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस क्यों हुई?