टीम प्लांट लवर्स ने छपरा राजेंद्र स्टेडियम के समीप पेड़ो पर चिडि़यों के लिए घोसला लगाया
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छ्परा -आज विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) है. पर्यावरण को समर्पित इस दिन को युवाओं की संस्था टीम प्लांट लवर्स ने शहर के राजेंद्र स्टेडियम के समीप पेड़ो पर चिड़ीयो के लिए घोसला लगाया और साथ ही पौधरोपण भी किया ।।
टीम के सदस्यों ने बताया कि चिड़ीयो का हमारे पर्यावरण में बहुत ही अहम योगदान है , चिड़ीयाँ पेड़ो के बीज को खाने के बाद कई जगहों पर गिराती है जिससे नए पौधे निकल आते है, ये पराग के छिड़काओ में भी ये काफी मददग़ार साबित होती है।
पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए चिड़ीयो को बचाना बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है इसलिए इन्होंने आज चिड़ीयो के लिए ढेरो घोसले लगाएं ।।
इन्होंने लोगो से अपील की, घरों में भी ज़्यादा से ज़्यादा चिड़ीयो के घोसले लगाए और पर्यावरण संरक्षण में ज्यादा से ज्यादा मदद करे ।
मौके पर अंजनी,प्रिंस,अमान, सशिकान्त, समीर और यासिर मौजूद थे।।
यह भी पढ़े
सांसद ने चौपाल लगा जन समस्याओं से रूबरू हो मास्क, सैनिटाइजर, बिस्किट, साबुन वितरित किया
पर्यावरण के बिना स्वस्थ्य जीवन की कल्पना नहीं : उर्मिला
साहिब सरकार के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर हुआ पौधारोपण
सांसद ने पत्रकारों को कोरोना किट देकर किया सम्मानित
एक ही परिवार के चार लोगों को मारपीट कर किया घायल
दो सप्ताह से नल से जल के पानी में कीड़ा आने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन