रघुनाथपुर के “राज साउंड” पर हुआ टेकनिशियन मीट
Eastman बैट्री व इनवर्टर की बताई गई खासियत
श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार)
बैट्री,इनवर्टर, होम वायरिंग व साउंड सिस्टम की अच्छी दुकान “राज साउंड सेल एंड सर्विस”,रघुनाथपुर में बुधवार की दोपहर को एक टेक्नीशियन मीट का आयोजन पत्रकार सह दुकानदार प्रसेनजीत चौरसिया के नेतृत्व में किया गया.जिसमे करीब 40 टेक्नीशियनो ने हिस्सा लिया।
ई रिक्शा बैट्री,इनवर्टर और सबसे ज्यादे हाई एम्पियर औरों से हाई वारंटी वाली बैट्री की कंपनी Eastman की खासियत के बारे में सेल्स मैनेजर राजाराम यादव,डिस्ट्रीब्यूटर अरविंद सोनी और अहमद जी ने टेकनिशीयनो को बैट्री और इनवर्टर की खासियत के बारे में बताया।
प्रेम बैट्री के संचालक अरविंद सोनी ने बताया की मार्केट में उपलब्ध सभी बैट्रीयो से हाई एम्पियर,सबसे ज्यादे वारंटी,घर बैट्री सर्विस,घर बैठे बैट्री रिप्लेसमेंट,इनवर्टर में हाई वारंटी और VA = Watt के बारे में विस्तृत रूप से बताया। अंत में अभी सम्मानित टेकनिशीयनो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर सुनील कुमार,छोटन पांडेय,सोनेलाल,मोहम्मद अली,पिंटू चौरसिया,पिंटू पटेल,मंजेश कुमार,रवि कुशवाहा,विशाल ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के घर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता
पंचदेवरी को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए बीडीओ को ज्ञापन देते जनप्रतिनिधि
सीवान में जमीन के लिए पोता ने दादा की कर दिया हत्या
बाइक और कार की टक्कर में महिला सहित युवक घायल