tecno camon 20 series includes tecno camon 20 and camon 20 premier launched check price – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

टेक्नो के चार खूबसूरत स्मार्टफोन, बाजार में धूम मचाने आ गए हैं। दरअसल, टेक्नो ने अपनी नई Tecno Camon 20 Series को लॉन्च कर दिया है। सीरीज में चार स्मार्टफोन-  Tecno Camon 20, 20 Pro, 20 Pro 5G और Camon 20 Premier शामिल हैं। चारों मॉडल के डिजाइन और ज्यादातर स्पेसिफिकेशन लगभग एक समान है। अंतर इनके कैमरा और फास्ट चार्जिंग स्पीड में देखने को मिलेगा। बता दें कि नए फोन को कंपनी ने पिछले साल हुए कैमन 19 सीरीज स्मार्टफोन के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया है। नए फोन में क्या है खास और कितनी है इनकी कीमत, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

फोन का डिजाइन एक समान

टेक्नो कैमॉन 20 सीरीज के सभी फोन में एक यूनिक पेंटागोनल साइज के कैमरा मॉड्यूल के साथ एक जैसी डिजाइन है। इनके बैक पैनल पर जियोमेट्रिक पैटर्न डिजाइन है। चार फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। सिक्योरिटी के लिए इनमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

पार्टी में धूम मचा देगा ये छोटू स्पीकर, पानी में डूबने पर भी करेगा काम, लगातार 16 घंटे तक चलेगा

कैमरे में इतना है दम

फोटोग्राफी के लिए, टेक्नो कैमॉन 20 और टेक्नो कैमॉन 20 प्रो में 64 मेगापिक्सेल के मेन कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस और एक एआई लेंस है। जबकि कैमॉन 20 प्रो 5G में 64 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस के साथ 2 मेगापिक्सेल का बोकेह लेंस है, इसका मेन सेंसर ओआईएस को भी सपोर्ट करता है। इस बीच, कैमॉन 20 प्रीमियर में सेंसर-शिफ्ट ओआईएस के साथ 50 मेगापिक्सेल RGBW मेन सेंसर, 108 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस और ऑक्टा-रिंग फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सेल बोकेह लेंस है। टेक्नो कैमॉन 20 लाइनअप में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

सभी फोन 8GB वर्चुअल रैम

टेक्नो कैमॉन 20 हीलियो G85 और 20 प्रो हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है। प्रो मॉडल के 5G वर्जन में हाल ही में अनाउंस डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर है। कैमॉन 20 प्रीमियर भी उसी प्रोसेसर से लैस है, जो कैमॉन 20 प्रो 5G में है। सभी चार फोन 8GB वर्चुअल रैम के साथ 8GB रैम पैक करते हैं। कैमॉन 20 प्रीमियर को छोड़कर जिसमें 512GB स्टोरेज है, बाकी सभी मॉडल में 256GB स्टोरेज है। स्मार्टफोन में हीट डिसिपेशन सिस्टम भी होता है।

भारत आ रहा 10 हजार से कम का धांसू फोन, फुल चार्ज में 3 दिन तक चलेगा; देखें लॉन्च डेट

प्रीमियर में 45W फास्ट चार्जिंग

टेक्नो कैमॉन 20 सीरीज में 5000 एमएएच की बैटरी है जो स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल्स में 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि कैमॉन 20 प्रीमियर में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। टेक्नो कैमॉन 20 सीरीज स्मार्टफोन सेरेनिटी ब्लू और प्रीडॉन ब्लैक कलर्स में आते हैं। स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता की अभी घोषणा नहीं की गई है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!