सीवान के पचरूखी में कुआं में गिरने से किशोर की मौत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी थाने के पेंग्वारा गांव में मंगलवार की दोपहर कुआं में गिरने से एक किशोर की मौत हो गयी। मृतक इसी गांव के रतन साह का 13 वर्षीय पुत्र कल्लू कुमार था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर वह कुआं के आसपास खेल रहा था। इसी बीच पैर फिसलने के कारण वह कुआं में गिर गया। इधर कुआं में गिरने के बाद जबतक परिजन उसे कुआं से बाहर निकाल पाते उसकी मौत हो गयी। इधर इस घटना के बाद से ग्रामीणों में जितनी मुंह उतनी बातें शुरू हो गयी है। वहीं परिजनों का आरोप कहना है कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जलजीवन हरियाली के तहत बने इस कुआं के ऊपर मुखिया द्वारा जाली नहीं लगाने के कारण ही इस तरह की घटना हुई है। जबकि दूसरी तरफ लोगों में किशोर के मंद बुद्धि होने से समझ की कमी के कारण घटना होने की चर्चा है। इधर देर शाम तक परिजन शव के अंतिम संस्कार को लेकर उहांपोह की स्थिति में थे।
यह भी पढ़े
जबरन धर्मांतरण कराने के लिए युवती को घर से उठा कर किया दुष्कर्म
श्मशान गृह में दो सगी बहनों से रेप, आरोपी सेना के दो जवान गिरफ्तार
पहली बार चिराग पासवान ने BJP पर निशाना साधा,क्यों?