डूबने से किशोर की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव स्थित दाहा नदी में गुरुवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआं गांव के एक किशोर की लाश बरामद की गयी। बताया जाता है कि भलुआं के वैद्यनाथ साह का 15 वर्षीय पुत्र रवींद्र कुमार बुधवार की अहले सुबह चार बजे भोर में गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के इटावा पुल के पास दहा नदी में नहाने के क्रम में डूब गया था। परिजनों और ग्रामीणों के साथ ही थावे पुलिस प्रशासन ने बुधवार को दिनभर किशोर की तलाश की। लेकिन रवींद कुमार नहीं मिला।
गुरुवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम और थावे पुलिस प्रशासन ने डूबे किशोर रवींद्र के शव को बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता में दाहा के टर्निंग पर नदी किनारे बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि किशोर की मौत नदी में डूबने से हुई है। बताया जाता है का किशोर भलुआं निवासी बैजनाथ साह का 15 वर्षीय पुत्र रविंद्र सास अपने परिजनों के साथ मंगलवार को थावे थाना क्षेत्र के इटावा बाबा के यहाँ पूजा अर्चना हेतु गया था।
मां और परिजन को सोते हुए छोड़कर वह चार बजे भोर इटावा पुल के पास एक नदी में पूजा अर्चना हेतु स्नान करने गया था, तभी तक गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूब गया और बहते हुए गौसीहाता चला आया। रवीन्द्र कुमार के परिजनों द्वारा वह लड़का इसी साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था। बड़हरिया के जीएम हाई स्कूल में उसका मैट्रिक का फॉर्म भी भरा गया है। गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम और थावे पुलिस प्रशासन ने बहुत मशक्कत करने के बाद उसकी लाश को नदी के किनारे से बरामद किया गया।
रवीन्द्र की मौत के बाद उसके पिता का बैजनाथ साह की हालात गंभीर है। ग्रामीणों ने बताया कि पिता बैजनाथ साह मजदूरी करके परिजनों का पेट पालते हैं। मृतक को दो भाई और दो बहनें हैं। बड़ा नीतीश कुमार 19 वर्ष का है। बहन सोनी कुमारी (14 वर्ष) और छोटी पिंकी कुमारी 13 वर्ष की है। मृतक की मां रमा देवी को इस घटना को सुनकर बेहोश हैं। पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह ने कहा कि हम लोग आपदा निधि के तहत सरकार से चार लाख रुपये मुआवजा मश की मांग करेंगे,जिससे गरीब बैजनाथ साह के परिवार की परिवरिश हो सके।
यह भी पढ़े
श्री गणपति से सीखिए सर्वश्रेष्ठ लीडर बनने के गुण
9/11 की 20वीं बरसी: क्या मेहनत पर फिर गया पानी?
हिमालय का अस्थिर होना सभी के लिए संकट पैदा करेगा-अनिल जोशी.