जामो बाजार में करेंट लगने से किशोर की मौत,मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के जामो बाजार निवासी स्व राजाराम प्रसाद के पुत्र टिंकू कुमार उम्र 16 वर्ष की बिजली का करेंट लगने से मंगलवार की रात में मौत हो गयी।
बताया जाता कि टिंकू कुमार मंगलवार की रात मे अपने घर पर बिजली से चल रहे आटाचक्की मशीन का बिजली सप्लाई बन्द करने के लिए स्विच बन्द कर रहा था,तभी करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। इसके बाद आनन फानन में उसके परिजन टिंकू को बाजार के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया। डॉक्टर ने टिंकू कि स्थिति को नाजुक देखकर सीवान रेफर कर दिया। सीवान सदर हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता कि मृत टिंकू कुमार दो भाई में सबसे छोटा था। उसके पिता की मौत पूर्व में हो चुकी है। टिंकू का शव जैसे ही जामो बाजार पहुंचा, परिजनों के रुदन-क्रंदन से पूरे मुहल्ले में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े
उसका सच है..सच है..औऱ यही सच है।
पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर अकेले पड़े नीतीश कुमार,क्यों?
भारत ने इतनी भयावह आपदा नहीं देखी, विश्व भर में बसे भारतीय करें मदद: रंगस्वामी