भगवानपुर हाट से गायब किशोर यूपी के जौनपुर में मिला
यूपी पुलिस ने दी सूचना‚ परिजन गए लाने
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र माड़र गांव के व्यासदेव सिंह का 15 वर्षीय पुत्र यूपी के चंदौली जिला के बलुआ थाना पुलिस ने शक के आधार लड़का को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद परिजनों को सूचना गुरुवार की देश शाम को दिया है। सूचना मिलते ही पिता व्यासदेव सिंह ,बाबा राजेन्द्र सिंह सहित अन्य परिजन यूपी के बलुआ थाना के लिए प्रस्थान कर गए है। थाना से मिली जानकारी के अनुसार परिजन बालक लेकर लौट रहे है।
ज्ञात हो की कुमार गौरव महाराजगंज स्थित डीएवी वर्ग नौ का छात्र है। वह मंगलवार को अपना बैग में चैन लगवाने के लिए घर साइकिल से महामदा बाजार के लिए निकला ।देर शामतक वह जब नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसकी सूचना बालक की अपहरण की आशंका जताते हुए बुधवार की शाम थाना को दी।
इस मामले में परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बच्चे की बरामदगी के लिए दर दर भटकती रही। इधर परिजन एकलौता पुत्र होने के कारण व्याकुल रहे। इसी बीच गुरुवार की देर शाम में यूपी पुलिस के द्वारा बच्चे बरामदगी की सूचना दूरभाष पर परिजन को दी गई। परिजनों के अनुसार कुमार गौरव की पढाई में मन नहीं लगता था उस पर पढ़ाई के लिए दबाव बनाया जाता था। जिससे नराज होकर वह घर भाग गया।
बताया जा रहा है कि कुमार गौरव के परिवार में किराना की दुकान है। जिसपर वह भी रहता था। ऐसा माना जाता है कि वह दुकान से कुछ पैसे अपने साथ लेकर भागा है तथा अपनी साइकिल भी कही बेच दिया है। बच्चे के मिलने से परिजनों में खुशी है । वही पुलिस भी राहत की सास ले रही है।
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री के तौर पर सातवीं बार अमेरिका पहुंचे नरेंद्र मोदी का पहला दिन काफी व्यस्त रहा
जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे दायर
कोरोना से मरने वालों के परिवार को 50 हजार की अतिरिक्त मदद सराहनीय – सुशील कुमार मोदी