शौच करने गये किशोर की पैर फिसलने से गंडक नदी में डूबा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के डुमरिया गाँव स्थित गंडक के किनारे शौच करने दौरान शनिवार की सुबह पैर फिसलने के कारण डूबने से एक युवक कि मौत हो गई l साथ मे गए साथी के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने शव को निकाला । सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महम्मदपुर थाना के डुमरिया गाँव के रामा शंकर राम के सताइस वर्षीय पुत्र कन्हैया राम शनिवार की सुबह आठ बजे एक किशोर के साथ अपने घर से गंडक के किनारे शौच के लिए गया था । शौच के दौरान ही पैर फिसल गया और वह पानी मे डूब गया । इस दौरान साथ मे गया किशोर गाँव मे आकर शोर मचाया, तब परिजनों ने ग्रामीणों के साथ खोजबीन की ।
इस दौरान काफी खोजबीन करने के बाद युवक का शव मिला तथा ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद शव को निकाला l सूचना पाकर पहुँची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया ।
वहीं कन्हैया के डूबने से हुई मौत से परिजनों मे हाहाकार मच गया। पिता रामा शंकर राम, ज्येष्ठ भाई कृष्णा राम, माँ सुनर देवी, पांच छोटी बहनें यथा, पूनम,सुमन,ज्योति,सपना और अन्नू कुमारी आदि अन्य परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है । बताते चलें कि कन्हैया राम दो भाई था, ज्येष्ठ भाई कृष्णा का विवाह आगामी दिसंबर माह मे ही निश्चित हुआ है । तथा पांच बहनें उससे छोटी है l इस की मौत से पूरा क्षेत्र गम मे डूबा है।
यह भी पढ़े
शिक्षाविदों ने पूर्व प्राचार्य विक्रमा दित्य दुबे के 93 वां जन्मोत्सव मनाया
सिसवन की खबरें : दाहा नदी मेंं नहाने के दौरान युवक डूबा
डोली में बैठ मनोहर विवाह करने पहुंचा जई छपरा, देखने के लिए उमड़ी भीड़
पटना में मालगाड़ी की छह बोगी पटरी से उतरी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए भाजपा से अन्य दिवस को लेकर 15 सवाल किए
नवादा में लूट कांड का पेशेवर अपराधी जैकी मांझी गिरफ्तार
मोहर्रम में दंगा भड़काने का पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
सीवान डीडीसी और जिले के सभी बीडीओ के सरकारी मोबाईल नंबर बदल गये