किशोर-किशोरियों ने कहा- संक्रमण को परास्त करने को रक्षा कवच है जरूरी
• जिले में 15 से 18 वर्ष तक किशोर-किशोरियों का हो रहा वैक्सीनेशन
• दूसरी लहर ने कई अपनों को छीन लिया, इसलिए लगा लें सुरक्षा का टीका
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज, (बिहार):
एक तरफ जिले में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। जांच, इलाज से लेकर जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान भी काफी तेज गति से चल रहा है। अब बच्चों की रक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। जिले में 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में काफी उत्साहित होकर किशोर-किशोरी अपना टीकाकरण कराकर सुरक्षित समाज और कोरोना मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। टीकाकरण के बाद एक दूसरे को प्रेरित भी कर रहे हैं।
मुझे भी टीका लगवाने का इंतजार था:
घर के सभी बड़े लोग टीका लगवा चुके हैं। मुझे भी टीका लगवाने का इंतजार था। जैसे ही 15 वर्ष से अधिक उम्र के किशोरों को टीका लगवाने की घोषणा हुई। मुझे बहुत खुशी हुर्ह। टीका लगवाकर अच्छा महसूस कर रही हूं।
रूबी कुमारी, 10वीं छात्रा, थावे गोपालगंज
कोरोना से बचाव में कारगर होगा टीका:
मैं टीका लेने को लेकर काफी उत्साहित थी। कोरोना के मामले फिर से सामने आने लगे हैं। ऐसे में मुझे लग रहा था कि जल्दी से मुझे भी टीका लगवाना चाहिए। जो लोग अभी तक वैक्सीन नहीं लिए हैं वे लोग अपने और अपने परिवार के लोगों को वैक्सीन लगवाएं और करोना से सुरक्षित रहें।
अनिता कुमारी, छात्रा, थावे गोपालगंज
दूसरी लहर ने बहुत लोगों को छिन लिया:
कोरोना की दूसरी लहर में बहुत से लोग हमसे छिन गए। लोगों ने समय पर टीका न लेकर भी गलती की थी। अब किशोरों का टीका भी आ गया है। मैंने पहले टीका ले लिया। अन्य से भी अपील करूंगी कि जल्द टीका ले लें।
ममता कुमारी, छात्रा, थावे गोपालगंज
हर कोई समय पर लें टीका:
कोरोना से बचाव की वैक्सीन ली हूं। वैक्सीन लेने से पहले में सोचता था कि वैक्सीन लेने के बाद कोई प्रॉब्लम न हो । वैक्सीन लेने के बाद मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि सरकार की तरफ से कोरोना से बचाव की वैक्सीन मुफ्त में लगायी जाती है। जो लोग वैक्सीन नहीं लिए हैं वे लोग अतिशीघ्र कोरोना से बचाव की वैक्सीन ले लें।
पंकज कुमार, 12वीं छात्र, थावे गोपालगंज
यह भी पढ़े
हिंदी को विश्व भाषा कैसे बनाया जा सकता है ?
खजुराहो के मंदिरों की मूर्तियों का कामसूत्र के साथ क्या है कनेक्शन ?
जब पति पत्नी दोनों तलाक पर सहमत हो तो कैसे लिया जाए तलाक.
वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2022 क्या है?