Breaking

तेज प्रताप पहुँचे सिवान,किया ओसामा से मुलाकात

तेज प्रताप पहुँचे सिवान,किया ओसामा से मुलाकात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

.ओसामा से मिल डैमेज कंट्रोल करने कि कोशिश

.पहले सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव मंगलवार को सिवान पहुंचे और पूर्व सांसद मरहूम शहाबुद्दीन के घर जाकर उनके पुत्र ओसामा से मुलाकात की।इस मुलाकात के बाद हालांकि उन्होंने तो कुछ नही कहा पर राजनीतिक हलकों में इसे पूर्व में हुए डैमेज को कंट्रोल करने की कवायद मानी जा रही है।परंतु अगर बात शहाबुद्दीन समर्थकों की करें तो उनकी नाराजगी अभी भी कम होने का नाम नही ले रही है और सभी एक स्वर में अभी तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा साहब परिवार के उपेक्षा का आरोप लगा रहे है और किन परिस्थितियों की वजह से अभी तक नही मिलें यह जानना चाहते है।तेजप्रताप सिवान पहुंचने के बाद सबसे पहले सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान तेज प्रताप यादव अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, शौचालय, एक्सरे जांच घर समेत सभी वार्डो में पहुंचे और मरीजों से उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। मरीजो ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि यहां कोई व्यवस्था नहीं है। समय से दवा भी नहीं मिलती है। रूटिंग चेकप भी नियमित नहीं होती है। यह सब सुनकर तेज प्रताप आग बबूला हो गए और सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जिस जिले से वर्तमान स्वास्थ मंत्री आते है वहां की ऐसी हाल है तो अन्य जिलों का क्या होगा। स्वास्थ्य मंत्री खुद पूरे दिन एसी में रहते है लेकिन सदर अस्पताल में मरीजो के लिए लगाये गए एसी, पंखा, सब खराब हो चुका है। इधर उनका ध्यान क्यों नहीं जाता है।

.मरिजों के परिजनों से की बातचीत

कोविड वार्ड के बाहर रह रहे कोरोना मरीजों के एटेंडेंट से अस्पताल की व्यवस्था के बारे जानकारी ली। एटेंडेंट ने कहा कि कोविड मरीजो के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। खाना भी समय से नहीं मिलता है। थर्मलस्केनिंग में बैटरी तक नहीं है कि लोगो का जांच हो सकें। नाम का सदर अस्पताल है। कोई व्यवस्था नहीं है।

मालूम हो कि तेज प्रताप यादव मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां की स्थिति को देखकर भड़क उठे। उन्होंने जनादेश के संवददाता से बताया कि यहां इतनी गंदगी है कि उन्हें ही रुकने का मन नहीं कर रहा है तो मरीजों की बात तो छोड़ दीजिए। इमरजेंसी वार्ड में दम घुट रहा है। जहां तहां गंदगी पड़ी है। बरसात हो रही है लेकिन कोई व्यवस्था नहीं कि गई है। सभी वार्डो में एसी बन्द है। पंखा भी नियमित नहीं चलता है। वेंटिलेटर भी भगवान भरोसे चल रहा है। सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही अवैध पार्किंग बनी हुई है। एम्बुलेंस को आने जाने में परेशानी हो रही है। सरकार गरीबी हटाओ चिल्लाती है। क्या ऐसे गरीबी हटेगी। सरकार जनता को मूर्ख बना रहीं है। मेडिकल के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है। एक्सरे जांच के समीप जाने से पहले ही इतना गंदगी महक रहा है कि मरीज के परिजन भी बीमार हो जाएंगे। सदर अस्पताल की स्तिथी दयनीय है। कोई व्यवस्था नहीं है। राम भरोसे चल रहा है।

यह भी पढ़े

बसंतपुर में स्‍टेट हाइवे के पटरी पर जल जमाव होने बाजारवासी परेशान

एक जुलाई से सरकारी टीचरों का खत्म हो जाएगा वर्क फ्रॉम होम, स्कूल खोलने के आदेश जारी

राजा दशरथ के महामंत्री ‘सुमंत’ का निधन, रामायण के ये कलाकार भी दुनिया से ले चुके विदाई 

चिराग के बागी चचेरे भाई प्रिंस की बढ़ी मुश्किलें, पीडि़ता ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाने के बाद रेप करने का लगाया आरोप

Leave a Reply

error: Content is protected !!