Breaking

तेज प्रताप यादव ने आरजेडी नेता को मंच पर धक्का मारकर गिराया

तेज प्रताप यादव ने आरजेडी नेता को मंच पर धक्का मारकर गिराया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

तेजप्रताप यादव ने राजद नेता को मंच पर धकेला, धड़ाम से गिरा नीचे

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के नामांकन के बाद आयोजित कार्यक्रम में मंच पर ही तेज प्रताप यादव ने एक कार्यकर्ता को जोरदार धक्का दे दिया. तेज प्रताप का यह रूप देख मंच पर मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए. इसके बाद वहां मौजूद शक्ति सिंह यादव और अन्य नेताओं ने मामले को संभाला और उस कार्यकर्ता को तुरंत पीछे ले गए. वहीं मीसा भारती ने भी अपने भाई को शांत रहने का इशारा किया. इस वाकये का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद तेज प्रताप ने अपने एक्स (X) हैंडल पर ट्वीट कर सफाई भी दी और धक्का देने का कारण बताया है.

आपको बता दें कि ये घटना तब हुई जब पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती के नामांकन के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सभा में आईं। वीडियो में दिख रहा कि तेज प्रताप एक कार्यकर्ता को धक्का दे रहे हैं। फिर लालू की पत्नी राबड़ी देवी और मीसा भारती हाथ हिलाते हुए मंच पर तेज प्रताप का ध्यान जनता की ओर करने की कोशिश करती रही, लेकिन तेज प्रताप का गुस्सा है कि कम हुआ ही नहीं और गुस्से में कार्यकर्ता की ओर दौड़े। फिर मंच पर मौजूद नेताओं ने तेजप्रताप को रोका।

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथ चरण के तहत बिहार की पांच सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मतदान हो रहा है। इस बीच राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक जनसभा का आयोजन किया गया था।

सभा के दौरान मीसा भारती ने भाई तेज प्रताप यादव ने अपना आपा खो दिया और मंच पर मौजूद एक राजद नेता को धक्का देकर गिरा दिया। हालांकि मीसा भारती ने तुरंत तेज प्रताप का हाथ थाम लिया। किसी ने पूरी घटना का वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो कि अब बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। हालांकि तेज प्रताप की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच से मीसा भारती लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं। इसी बीच तेज प्रताप पार्टी के एक कार्यकर्ता को धक्का देते हैं। धक्का देने का दृश्य देख कर  मीसा भारती अवाक रह गईं। इसके बाद तेज प्रताप यादव दोबारा से उसे कार्यकर्ता से जा भिड़े। इसके बाद पार्टी के अन्य नेताओं ने पूरे मामले को शांत करवाया।

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया और कहा कि ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हूं, की सिक्के के दो पहलू होते है एक तरफ तो देख लिया आप सभी, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे दोनो के बीच में आ के धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का देकर आगे जाने के क्रम में असहाय दर्द महसूस होने पर मुझे खुद को बचाने के लिए अचानक से मजबूरन में इनको साइड करना पड़ा। मेरा मंशा कहीं से भी किन्ही को आहत करने का नहीं रहा है। जनता मालिक मेरे लिए सर्वोपरि है, जनता का मान सम्मान ही हमारा कर्म है।

बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट भी बिहार की हाईप्रोफाइल सीट है। इस पर लालू यादव की बेटी और आरजेडी की राज्यसभा सांसद मीसा भारती महागठबंधन की उम्मीदवार हैं। यह तीसरा मौका है जब रामकृपाल यादव और मीसा भारती इस सीट पर आमने-सामने हैं। इससे पहले दो बार रामकृपाल यादव जीत दर्ज कर चुके हैं और उन्हें तीसरी बार संसद पहुंचने का पूरा भरोसा है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव को 39.16 फीसदी वोट मिले थे, जबकि आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती को 35.04 फीसदी वोट मिले थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!