Breaking

तेज प्रताप यादव को कमरे में किया गया बंद, ओसामा की बरात में शामिल होने गए थे सीवान.

तेज प्रताप यादव को कमरे में किया गया बंद, ओसामा की बरात में शामिल होने गए थे सीवान.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान के दिवंगत पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की शादी डा. आयशा से हो गई। बुधवार रात दुल्‍हन लेकर ओसामा लौट गए। निकाह में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शिरकत की। तेज प्रताप सीधे दुल्‍हन के चांदपाली गांव पहुंचे। वहां उन्‍हें देखने के लिए भीड़ इतनी ज्‍यादा हो गई कि अफरातफरी की स्थिति हो गई। तब उन्‍हें एक कमरे में बंद करना पड़ा।

सोमवार शाम हुआ था ओसामा का निकाह 

बता दें कि सिवान के तेलहट्टा स्थित मदरसा में सोमवार की शाम में ओसामा का निकाह हुआ था। उसमें बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव, अब्‍दुल बारी सिद्दीकी, बिहार सरकार के मंत्री जमा खान समेत कई गणमान्‍य लोग शामिल हुए थे। इसके पहले रविवार की रात मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। बरात में पूर्व मंत्री सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधायक हरिशंकर यादव, बच्चा पांडेय, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए। बरात निकलने के पूर्व पूरे दिन बरात में शामिल होने और ओसामा को बधाई देने वालों का तांता प्रतापपुर में लगा रहा।

jagran

jagran

चिकित्‍सक हैं ओसामा की बेगम 

गौरतलब है छोटे सरकार के नाम से मशहूर ओसामा शहाब की शादी चांदपाली के आफताब आलम की पुत्री डा. आयशा सबीह से हुई है। आयशा पेशे से चिकित्‍सक हैं। उन्‍होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई की है। ओसामा की बात करें तो उन्‍हें ला की डिग्री हासिल की है। दोनों का निकाह शहाबुद्दीन ने अपने जीवनकाल में ही तय कर दिया था। ओसामा की बहन हेरा शहाब का निकाह भी 15 नवंबर को तय है। मोतिहारी के प्रतिष्ठित परिवार के डा. शादमान उनके हमसफर बनेंगे।

जीरादेई के चांदपाली में उनकी शादी हुई है। आफताब आलम की बेटी और ओसामा की पत्‍नी आयशा सबीह पेशे से डाक्‍टर हैं। ओसामा और आयशा की जोड़ी भी शहाबुद्दीन और हिना की तरह ही बेहद खूबसूरत है। आयशा और ओसामा की तस्‍वीरें ट्विटर और फेसबुक पर शेयर करते हुए उनके चाहने वाले दोनों को बधाई दे रहे हैं।

jagran

आपको बता दें कि यह शादी शहाबुद्दीन के रहते ही तय हो गई थी। दिल्‍ली की जेल में बंद रहने के दौरान वे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और अस्‍पताल में उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार काफी दिनों तक गम में डूबा रहा। अब ओसामा के साथ ही उनकी बहन की भी शादी से घर में रौनक लौटती दिख रही है।

jagran

एएमयू से की है एमबीबीएस की पढ़ाई

ओसामा की पत्‍नी आयशा बेहद खूबसूरत और पढ़ी-लिखी हैं। उन्‍होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। 14 अक्‍टूबर की सुबह वह अपने पति के घर आ जाएंगी। उनके पिता मो. आफताब आलम दुबई के एक बैंक में पदस्‍थापित हैं। 13 को ओसामा की बरात में घर के लोग और नजदीकी रिश्‍तेदार ही शामिल होंगे। इस दौरान कोई सांस्‍कृतिक कार्यक्रम या जलसा आयोजित करने की तैयारी नहीं है।

अब उनके घर में ओसामा की बहन हेरा शहाब

अब ओसामा की बहन हेरा शहाब की शादी की भी तैयारी तेज हो गई है। हेरा की शादी यूं तो 16 अक्‍टूबर को ही होनी थी, लेकिन अब इस शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब उनका निकाह 15 नवंबर को होने की बात तय की गई है। हेरा की शादी मोतिहारी के रईसों में शुमार सैयद इफ्तेखार अहमद के बेटे शादमान से होने वाली है। शादमान भी एमबीबीएस डाक्‍टर हैं। उनकी पढ़ाई लखनऊ से हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!