तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछे दस प्रश्न!

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछे दस प्रश्न!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पीएम मोदी से बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी इस रैली में रोजगार, भ्रष्टाचार और विपक्षी नेताओं को बिना कोई वजह परेशान किए जाने के मामले में कुछ बोलेंगे क्या. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए यह सवाल किया है कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी की होने वाली रैली को लेकर बिहारवासियों में उत्सुकता और उम्मीद है कि मोदी जी  प्रदेशवासियों को भाषण में यह अवश्य ही बतलाएँगे कि रोजगार, भ्रष्टाचार और इलेक्टोरल बॉन्ड को उनके नेता या वो खुद कुछ क्यों नहीं बोलते हैं.

 दस सवालों का मांगा जवाब

तेजस्वी यादव ने नौकरी, चुनावी बॉन्ड, सीबीआई-ईडी, परिवारवाद समेत कई मद्दों पर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी की बिहार में होने वाली रैली को लेकर बिहारवासियों में उत्सुकता और उम्मीद है कि मोदी जी  प्रदेशवासियों को भाषण में यह अवश्य ही बतलाएँगे कि

  • 1- वो BJP के 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥, 𝐎𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐬𝐞𝐝 और 𝐒𝐲𝐬𝐭𝐞𝐦𝐚𝐭𝐢𝐜 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 को छुपाने के लिए हमेशा विपक्ष और विपक्षी नेताओं को ही भ्रष्टाचारी तथा घोटालेबाज क्यों बताते रहते है?
  • 2- 𝐏𝐌 बताएंगे कि कैसे विपक्ष के सभी कथित भ्रष्टाचारी नेताओं ने 𝐂𝐁𝐈/𝐄𝐃/𝐈𝐓 की मदद से 𝐁𝐉𝐏 ज्वाइन की?
  • 3- 𝐏𝐌 बताएंगे कि कैसे और क्यों कथित विपक्षी भ्रष्टाचारी कमल छाप साबुन से नहाने एवं नारंगी वाशिंग मशीन में धुलने के बाद बेईमान,भ्रष्ट और नकारे से ईमानदार, कर्मठ व सुयोग्य बन सभी केसों से बरी हो जाते है?
  • 4- 𝐏𝐌 बताएंगे कि जांच एजेंसिजें यों की मदद और छापे के बाद 𝐄𝐥𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫𝐚𝐥 𝐁𝐨𝐧𝐝𝐬 के ज़रिए कैसे और क्यों बड़ी कम्पनियां हजारों करोड़ रुपए 𝐁𝐉𝐏 के खाते में डालती है?
  • 5- 𝐏𝐌 बताएंगे की कोई भी विपक्षी नेता कितना भी ईमानदार, नौकरीदाता, समतावादी, लोकतांत्रिक, लोकप्रिय, सच्चा, अच्छा और परिणाम उन्मुखी हो लेकिन प्रधानमंत्री जी उसे बेइमान, भ्रष्ट, निकम्मा और बुरा क्यों बताते रहते है?
  • 6- 𝐏𝐌 बताएंगे की क्यों 𝐁𝐉𝐏 ने देश में सबसे अधिक परिवारवादी नेताओं को टिकटें दी है?
  • 7- 𝐏𝐌 बतायेंगे यें कि क्यों जांच एजेंसिजें यां 𝐁𝐉𝐏 नेताओं के घर छापा नहीं मारती? BJP नेताओं की जांच क्यों नहीं होती?
  • 8- 𝐏𝐌 बताएंगे कि 𝐁𝐉𝐏 नेताओं का काला कारोबार, भ्रष्टाचार, कदाचार, दुराचार और अत्याचार माफ क्यों होता है?
  • 9- वो बताएंगे कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और काला धन कम हुआ की नहीं? हीं उन्होंने न्हों नोटबंदी में 1000 का नोट बंद कर 2000 का नोट शुरू क्यों किया था तथा बाद में उसे भी बंद क्यों किया था?
  • 10- 𝐏𝐌 बताएंगे कि उन्होंने न्हों 𝟐𝟎𝟏𝟒 में युवाओं को प्रतिवर्ष 𝟐 करोड़ नौकरियां तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा क्यों की थी लेकिन अब उस वादे को क्यों भूल गए?

पहले में भी उठाये परिवारवाद पर सवाल

तेजस्वी यादव ने कहा कि 𝟗𝟗 प्रतिशत बिहारी यह भी जानते है कि प्रधानमंत्री जी देशभर में 𝟏𝟎 वर्षों से हो रहे भाजपा के संस्थागत, संगठित एवं व्यवस्थित भ्रष्टाचार पर नहीं बोलने की बजाय उलटे ही विपक्ष को भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज बोलेंगे लें ताकि लोगों का ध्यान भाजपा के भ्रष्टाचार पर ना जाएं. इससे पहले भी जब पीएम मोदी ने 4 अप्रैल को जमुई में चुनावी रैली की थी, तब भी तेजस्वी यादव ने परिवारवाद को लेकर पीएम मोदी से सवाल पूछे थे और अब एक बार फिर प्रधानमंत्री के नवादा पहुंचने से पहले ही सवालों की झड़ी लगा दी है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!