महिलाओं व बच्चों की बेहतर स्वास्थ जांच को टेलीमेडिसीन केंद्र की हुई शुरुआत

महिलाओं व बच्चों की बेहतर स्वास्थ जांच को टेलीमेडिसीन केंद्र की हुई शुरुआत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

– पिरामल फाउंडेशन द्वारा बरारी व कोढ़ा स्वास्थ्य केंद्र में शुरू किया गया विशेष कैम्प
– रांची से विशेष चिकित्सकों द्वारा दिया जाएगा मेडिकल परामर्श
– लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उपयोगी कदम है टेलीमेडिसीन सेवा : सिविल सर्जन

श्रीनारद मीडिया‚ पूर्णिया,  (बिहार)

कटिहार, 01 अप्रैल । लोगों को आसानी से चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श के लिए जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोढ़ा में पिरामल फाउंडेशन (स्वास्थ्य) द्वारा टेली मेडिसीन केन्द्र की शुरुआत की गई। सिविल सर्जन डॉ. डी. एन. पांडेय द्वारा औपचारिक रूप से इसकी शुरुआत बरारी व कोढ़ा स्वास्थ्य केंद्र में की गई। आयोजित टेली मेडिसीन केंद्र में स्थानीय लोगों को महिला, शिशु व सामान्य रोगों की जांच विशेष चिकित्सकों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। टेली मेडिसीन केंद्र के उद्घाटन में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. डी. एन. झा, बायर फाउंडेशन से चैतन्य कुमार, सीएसआर मैनेजर चंद्र प्रकाश, पिरामल फाउंडेशन (स्वास्थ्य) के डिविजनल मैनेजर अमित शर्मा, एएनएम निकिशा मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रांची से विशेष चिकित्सकों द्वारा दिया जाएगा मेडिकल परामर्श :
स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू हुए टेली मेडिसीन केंद्र द्वारा सामान्य मरीजों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही प्रसूति रोग व शिशु रोग ग्रसित मरीजों की विशेष रूप से जांच की जाएगी। इसके लिए पिरामल फाउंडेशन द्वारा रांची में मेडिकल हब तैयार किया गया है, जहां सभी रोग के इलाज के लिए विशेष चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम द्वारा लोगों की जांच करते हुए चिकित्सकों को उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद चिकित्सकों द्वारा मरीजों की आवश्यक जांच व दवा की जानकारी दी जाएगी। दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर टेली मेडिसीन द्वारा ओपीडी सेवा सप्ताह के सभी छः दिन (रविवार छोड़कर) सुबह 09:30 से शाम 04:00 बजे तक संचालित रहेगी।

पिरामल फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी सेवा :
पिरामल फाउंडेशन (स्वास्थ्य) के डिविजनल मैनेजर अमित शर्मा ने बताया कि लोगों को आसानी से बेहतर चिकित्सकीय सहायता के लिए टेली मेडिसीन केंद्र की शुरुआत पिरामल फाउंडेशन द्वारा की गई है। टेली मेडिसीन कैम्प के लिए सभी आवश्यक संसाधन, उपकरण व एएनएम की सुविधा पिरामल फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इसकी शुरुआत होने से मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा बेहतर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध करायी जा सकेगी।

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उपयोगी कदम है टेली मेडिसीन सेवा : सिविल सर्जन
टेली मेडिसीन केंद्र का उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन डॉ. डी. एन. पांडेय ने कहा कि टेली मेडिसीन केंद्र की शुरुआत होने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो सकेगी। इसमें रांची से मुक्त रूप से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी। जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को आवश्यक दवा उपलब्ध करायी जाएगी। इस अभियान के शुरुआत होने से लोगों को मेडिकल के क्षेत्र में पहले से अधिक स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी जिसका उपयोग कर लोग स्वस्थ्य रह सकेंगे।

यह भी पढे़

चला बुलडोजर,पटना में सरकार की 27 कट्ठा जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त.

संगीता कुमारी ने मैट्रिक में 444 अंक लाकर पिठाैरी पंचायत का नाम किया  रोशन

बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोग शराब पीने से मर रहे हैं,क्यों?

जंग के दौरान भारतीय कूटनीति की असल परीक्षा अब,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!