बिहार में 2 डिग्री तक पहुंचा तापमान, स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
राजधनी पटना सहित बिहार के विभिन्न इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. सुबह के 9 बजे भी सड़कों पर कुहासा छाया हुआ था और विजिबिलिटी काफी कम थी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से 9 डिग्री के बीच रह सकता है. राजधानी पटना के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए रविवार 7 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. पटना डीएमएम के आदेश के साथ ही बिहार के बाकी जिलों के भी स्कूलों में छुट्टी का ऐसा ही आदेश अमूमन जारी कर दिया गया है.
जारी है ठंड का प्रकोप
राजधानी समेत प्रदेश में बीते तीन दिनों से ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है. नव वर्ष के पहले दिन भी पटना समेत प्रदेश के पूर्णिया, भागलपुर और गया जैसे जिलों में घना कोहरा छाया रहा. सुबह 11 बजे के बाद हल्की धूप निकली, लेकिन देर शाम होते ही ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लग गया. दृश्यता की बात करें तो पटना, पूर्णिया, भागलपुर में दृश्यता लगभग 50 से 100 मीटर के बीच दर्ज की गई. वहीं पटना में 50 मीटर दृश्यता होने से विमान व यातायात सेवा पर असर पड़ा.
पहले से और बढ़ गई है कनकनी
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की मानें तो मध्य भारत में बने प्रतिचक्रवात और दोतरफा हवा के कारण मौसम में बदलाव होने से कनकनी बढ़ गई है. इस कारण ठंड से लोग परेशान है. बर्फीली हवा के कारण भी ठंड में वृद्धि हो गई है. रविवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट के साथ 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गया जिला रहा सबसे ठंडा
राज्य में गया 7.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सूबे में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है. घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पटना समेत प्रदेश के गया, औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया, भागलपुर, सबौर, बांका, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सुपौल, फारबिसगंज जिले के अधिकतम तापमान में भी भरी गिरावट दर्ज की गई. जबकिअन्य जिलों के तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. प्रदेश के गया, औरंगाबाद, सिवान, पटना, नवादा, शेखपुरा, बांका, सबौर, खगड़िया, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, किशनगंज जिले का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया.
सीवान में 8 डिग्री के नीचे पारा पहुंच गया है। यहां अगले दो-तीन दिनों तक बर्फीली हवा चलने की संभावित उम्मीद है। रात्रि में 7 डिग्री के नीचे पहुंच रही है। जिसकी वजह से कनकनी ही तेज हो गई है। बता दें कि सीवान में सोमवार से ही हल्की हवाओं के साथ घने कोहरे बने हुए है। इसके साथ ही अगले 4 दिनों तक सीवान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा रहने की संभावना है।
यहां रात्रि 11:00 बजे के बाद गंभीर शीतलहर की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसकी वजह से लोग अपने घरों में दुबके रह रहे है। बर्फीली हवा चलने से ठंड में इजाफा हुआ है। मंगलवार की सुबह ग्रामीण इलाकों में लोग अलावा जलाकर बैठे देखे गए। शाम ढलते ठंड का प्रकोप और भी अधिक हो जा रही है।लोग दफ्तरों व दुकानों के कामकाज निपटाकर जल्द घरों को लौटते नजर आ रहे है।
वहीं, बाजार में भी ऊनी कपड़ों की खरीदारी में तेजी आ गई। शहर के बबूनिया रोड, स्टेशन रोड, बड़े चौराहे व छोटे चौराहे पर स्थित दुकानों में जैकेट, मुफलर, स्वेटर आदि ऊनी कपड़ों की खरीदारी में तेजी दिखी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। इसका असर यहां दिख रहा है। अभी और ठंड बढ़ने की संभावना है।
सीवान के चौक-चौराहों पर प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था
गौरतलब है कि बढ़ती ठंड और ठिठुरन की वजह से नगरवासियों समेत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की जीवन अस्त-व्यस्त हो गई है। सीवान नगर परिषद में जिला प्रशासन के द्वारा जगह जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है। जिला प्रशासन ने सीवान शहर मुख्यालय के बस स्टैंड,
सीवान मैरवा मुख्य मार्ग पर सुदर्शन चौक के समीप, वही महाराजगंज नगर पंचायत के काजी बाजार,मैरवा नगर पंचायत के आदर्श नगर इत्यादि जिला और प्रखंड क्षेत्रों में प्रशासन के द्वारा अलग-अलग जगहों पर अलाव की व्यवस्था करा कर लोगों को राहत दी जा रही है। बताते चलें कि सीवान जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सचेत किया गया है कि ठंड से बचने के लिए मौसम विभाग और जिला प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करें।
- यह भी पढ़े…….
- सीवान में डबल रेट पर बेचा जा रहा यूरिया, परेशान किसान यूपी से लाने को मजबूर
- क्या इंदिरा गांधी को ललित नारायण मिश्र से खतरा था?
- विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी-PM मोदी