मंदिर के पुजारी ने आवारा कुतों से मोरनी की जान बचाई

मंदिर के पुजारी ने आवारा कुतों से मोरनी की जान बचाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सरयु नदी के मांझी रामघाट पर जंगल से भटक कर पहुंची एक मोरनी पर आवारा कुत्तों से हमला कर दिया। मगर हनुमान वाटिका के पुजारी संत रामसेवक दास ने उन कुत्तों से मोरनी को बचा लिया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह कहीं से भटक कर पहुंची एक खूबसूरत मोरनी रामघाट पर विचरण कर रही थी।

तभी उसके ऊपर नदी के किनारे घूम रहे आवारा कुत्तों की नजर पड़ गई। उसके बाद वे मोरनी के पीछे पड़ गए और झपटने की कोशिश करने लगे। बदहवास मोरनी उनसे बचने की कोशिश में किसी तरह भाग कर बगल में स्थित हनुमान वाटिका मंदिर परिसर में पहुंची। जहां संत रामसेवक दास कुछ लोगों के साथ बैठकर किसी प्रसंग पर चर्चा कर रहे थे। मोरनी के पीछे पड़े कुत्तों पर नजर पड़ी तो वे तुरंत उठ खड़े हुए।

उन्होंने पहले कुत्तों को भगाया उसके बाद मोरनी को अपने गोद में उठा लिया और प्रेम से सहलाया। मोरनी उनके गोद आकर सीने से चिपक गई और अपने को सुरक्षित महसूस करने लगी। मोरनी मामूली रूप से घायल हो चुकी थी। उन्होंने उसे दाना-पानी खिलाया और अपनी कुटिया में सुरक्षित रख दिया। इस बीच वन विभाग को सूचना दी गई। उसके बाद सूचना मिलने पर वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी धनंजय कुमार पहुंचे और मंदिर परिसर में पहले मोरनी का उपचार कराने के बाद उसे पटना के चिड़ियाघर में भेजने के लिए अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़े

36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का भ्रमण व निरीक्षण तथा प्रशासनिक भवन के आधुनिकीकरण का लोकार्पण किया गया

भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण से जुड़ी चुनौतियाँ क्या है?

भारत के 40 प्रतिशत ज़िलों में नर्सिंग कॉलेजों का अभाव क्यों है?

क्या गरीबी मिटाने के लिये उच्चतर विकास दर की आवश्यकता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!