सारण में शार्ट सर्किट से लगी आग में दस एकड़ गेंहू जलकर राख हो गई
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚छपरा (बिहार)
छपरा सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फाकुली तथा उमधा के चौवर में शार्ट सर्किट के कारण भीषण अगलगी की घटना में लगभग दस एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल रविवार को जलकर राख हो गई । इस घटना के कारण शहर में अफरा-तफरी मच गई । कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया। स्थानीय ग्रामीण गोलू कुमार सिंह ने बताया कि करीब 10 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि आग लगी का कारण शॉर्ट सर्किट है जिस जगह पर आग लगी थी वहां से बिजली का खंभा हो कर गुजरता है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की तार से चिंगारी निकली और खेत में आग लग गई ।घटना दिन के करीब 1:00 बजे की है। बताते चलें कि जिले में आग लगी की घटना लगातार हो रही है। शॉर्ट सर्किट के कारण गेहूं की फसल को लगातार जगह जगह हानि पहुंच रही है। बिजली विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन अगर समय से करता तो ऐसी घटना नही होती।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले दो दुकानों को सीओ ने किया सील
सांसद ने भगवानपुर में ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए केन्द्रीय मंत्री को पत्र सौंपा
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पदस्थापना के लिए डाटा इंट्री आपरेटर से मांगा एक लाख रूपया‚ डीएम से शिकायत
मशरक प्रखंड कार्यालय के बाउंड्री के पास 17 बोड़ा कालाबाजारी का चावल बरामद, जांच-पड़ताल शुरू
मशरक प्रखंड के सभी पंचायतों में शुरू हो कोरोना वैक्सीन टीकाकरण
बिहार बोर्ड मैट्रिक का नतीजा 5 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे : शिक्षा मंत्री
प्रेमिका की बेटी से प्रेमी ने की दरिंदगी, आम के बाग में ले जाकर किया दुष्कर्म