मोटरसाइकिल की डिक्की से दस लाख रुपया की चोरी

मोटरसाइकिल की डिक्की से दस लाख रुपया की चोरी
श्री नारद मीडिया फुलवरिया : स्थानीय थाना के निबंधन कार्यालय में दस लाख रुपए कैश लेकर पहुंचे एक वृद्ध का मोटरसाइकिल की डिक्की से चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित फुलवरिया थाना के विशुनपुर गांव के भृगुनाथ सिंह बताए जाते है जो अपनी बेटी शिव देवी के नाम पर जमीन रजिस्ट्री करवाने निबन्ध कार्यालय पहुंचे थे। तभी बाइक की डिक्की तोड़कर दस लाख रुपए चुरा लिए गए। इसपर भृगुनाथ सिंह ने फुलवरिया थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि ताईद ध्रुपदेव लाल के पास जमीन ग्राम गीदहा के अकाली वर्मन से खरीदने के लिए कागज बनवा रहे थे। इसी बीच फुलवरिया स्टेट बैंक से दस लाख रुपया लेकर डिक्की में रख कर निबन्ध कार्यालय पहुंचा। सभी कागजात पूर्ण होने पर कैश दस लाख रुपया लेने बाइक के समीप गया। जहां बाइक की डिक्की खुली हुई थी और दस लाख रुपया गायब था। इसपर पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर ताइद धुपदेव लाल, इनके सहयोगी पुत्र आदर्श श्रीवास्तव और जमीन लिखने वाले अकाली वर्मन पर पैसा चुराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इन तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे निबन्ध कार्यालय में हड़कंप मच गया। इधर जेल गए धुपदेव लाल की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि एक साजिश के तहत मेरे पति व पुत्र को फंसाया गया है। पुलिस को मामले की पहले जांच करनी चाहिए। जो आदमी अपने सीट पर बैठकर काम कर रहा है वह बाइक के पास जाकर अपने पुत्र के साथ कैसे रुपया चुरा सकेगा। मेरे पति की उम्र भी सत्तर वर्ष के करीब है। इधर सवाल यह भी उठने लगा है कि आखिर दस लाख रुपया कैश लेकर निबन्ध कार्यालय क्यों पहुंचा गया। उसको जमीन लिखने वाले व्यक्ति के खाते में राशि क्यों नहीं जमा कर दी गई। दस लाख रुपया को काली कमाई दिखाने के लिए ही, कैश राशि दिया जाना था। इसपर पुलिस को उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए। वर्तमान में सभी लेनदेन डिजिटल हो रहे है ऐसी स्थिति में रजिस्ट्री कार्यालय में कैश राशि लेकर क्यों पहुंचा गया। इतनी बड़ी रकम निकासी की जानकारी पुलिस को निकासी के समय क्यों नहीं दी गई। ऐसे कई सवाल खड़ा होता है। जिसकी संदेह आवेदनकर्ता पर भी जाता है। वैसे पुलिस के स्वच्छ एवं निष्पक्ष जांच से ही अब पर्दा उठ सकेगा। देखना यह है कि पुलिस इसकी कितनी निष्पक्षता से जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने में सफल होती है। यह आने वाला समय ही बता पाएगा। इधर इस आरोप से निबन्ध कार्यालय के सभी ताईदो में आक्रोश का माहौल है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

error: Content is protected !!