रघुनाथपुर में पटाखा से दस वर्षीय बालक हुआ घायल, सीवान रेफर
पब्लिक प्लेस में पटाखा उड़ाने की परंपरा सामाजिक स्तर पर बन्द होनी चाहिए कि
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बस स्टैंड के नजदीक हसकरी देवी के स्थान पर गोधन कूट रही युवतियो के सामने हीरोपंती कर रहे युवकों के द्वारा फोड़े गए पटाखे से एक दस वर्षीय बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया.घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मुहल्ले के युवतियों द्वारा गोवर्द्धन पूजा को अमरजीत साह तुरहा का दस वर्षीय पुत्र हरिमोहन देख रहा था ।
इसी बीच किसी ने पटाखा फेक दिया.जिससे हरिमोहन पटाखे की चपेट में आ गया और उसके दाहिने जांघ के चिथड़े उड़े गए.घायल बालक को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां मौजूद डॉ•संजीव कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया.घटना की जानकारी मिलते ही रघुनाथपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
पब्लिक प्लेस एवं सड़कों पर पटाखा उड़ाने से राहगीर गम्भीर रूप से घायल हो जा रहे हैं.कितनो की तो मौत हो जाती है।पटाखों में इतना आवाज है कि अचानक से फूटने पर अधिकतर लोग डर जाते हैं.ऐसी ओहियात परम्परा सामाजिक रूप से बन्द करने की जरूरत हैं।
यह भी पढ़े
ओमान से 25 दिनों बाद गांव पहुंचा मजदूर का शव,परिजनों की चीख -चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल
बजरंग दल के अधिकारियों ने नये थानाध्यक्ष को किया सम्मानित
शिक्षक नेता केदारनाथ पांडेय ने कैलगढ़ हाइ स्कूल को दी सांस्कृतिक पहचान
गोवर्धन पूजा पर श्रीकृष्ण को क्यों लगाया जाता है अन्नकूट का भोग
क्यों नहीं बढ़ रही बच्चे की हाइट ?