लकड़ी खुर्द में घोड़पड़ास को गोली मारने पर दो पक्षो में तनाव
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी खुर्द गांव स्थित काली मंदिर स्थान के बगल में घोषणा घोड़पड़ास को गोली मारने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया । जिसमें एक पक्ष के लोग सड़क उतर पर गये । जिसकी सूचना स्थानीय मुखियापति श्रीरामजी प्रसाद ने बड़हरिया थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभकार को दी ।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, पीएसआई मिथिलेश मांझी, एएसआई मो सैयद हसन, महिला पुलिस सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पशुपालन विभाग के चिकित्सक के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर नाराज लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया । नाराज ग्रामीणों ने गोली मारने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है ।
वहीं घायल घोड़पड़ास का इलाज पशु चिकित्सक पदाधिकारी के द्वारा किया गया । ग्रामीणों ने बताया कि एक पक्ष के हलीम टोला के कुछ युवकों ने खेत मे चर रहे घोड़पडास पर गोली चला दी । ग्रामीणों ने बताया कि घोड़पड़ास पर गोली चलने की आवाज को सुनकर एक पक्ष के ग्रामीण मंदिर की तरफ दौड़े पड़े ।
ग्रामीणों ने देखा की गोली लगने से घोड़ पडास घायल अवस्था में जमीन पर गिरा पड़ा हुआ है । जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए । इसकी सूचना पुलिस को दी । घटना पर पुलिस प्रशासन ने नाराज ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने
बताया कि दो लोगों ने घोड़पड़ास को मारकर जख्मी किया है, उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी । हालांकि समाचार लिखे जाने तक इलाज चल रहा था । अभी मामला शांत है ।
यह भी पढ़े
बरौली पंचायत चुनाव में उत्कृष्ट कार्य को ले 33 को किया सम्मानित
सारण में प्रमंडलीय आयुक्त ने शान से 73वे गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया
सिधवलिया की खबरें ः गेहू की खेत मे एक किशोरी का शव सिधवलिया पुलिस ने बरामद किया
मणिपुर में तैनात सीआरपीएफ इंस्पेक्टर देवनाथ राय का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते घर में मचा कोहराम